how to Purchase Fastag sticker and what is cost know whole process here Paytm Fastag | Fastag Sticker: कैसे मिलता है नया फास्टैग स्टीकर, कितनी होती है कीमत

Fastag Sticker: आने वाले कुछ ही दिनों में टोल प्लाजा पर आपकी कार को नहीं रुकना होगा, सरकार की तरफ से जल्द की सैटेलाइट टोल सिस्टम को लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद आपकी नंबर प्लेट से ही आपका टोल टैक्स बैंक खाते से सीधा कट जाएगा. फिलहाल देशभर में फास्टैग स्टीकर्स के जरिए टोल वसूला जा रहा है, कार में फास्टैग लगा होना जरूरी है. बिना फास्टैग वाली गाड़ियों को टोल पर दोगुना पैसा देना होता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे फास्टैग बनवा सकते हैं और ये कहां से मिलता है. 

कैसे बना सकते हैं नया फास्टैग
अगर आप नई कार ले रहे हैं तो आपको पहले से ही कार पर फास्टैग लगा हुआ मिल जाएगा, जिसमें आपको रिचार्ज करना होता है. वहीं अगर आपकी कार का फास्टैग खराब हो गया तो आपको नए फास्टैग की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आप कई तरीकों से इसे बनवा सकते हैं. 

आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI की तरफ से बनाए गए बिक्री केंद्रों से फास्टैग स्टीकर खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको अपने आसपास का बिक्री केंद्र पता होना जरूरी है, इसके लिए आप माइ फास्टैग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल प्लाजा पर बने बिक्री केंद्र से भी फास्टैग बनवा सकते हैं. 

ये हैं आसान तरीके
आप अपने बैंक से भी फास्टैग खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर फास्टैग रिक्वेस्ट करनी होगी, आप ऑनलाइन ही इसे खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर भी फास्टैग को खरीद सकते हैं. अगर आप पेमेंट के लिए यूपीआई ऐप्स चलाते हैं तो भी आप यहां से फास्टैग खरीद सकते हैं. आप फास्टैग खरीदने के बाद माइ फास्टैग ऐप से इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. आप इस सरकारी ऐप के जरिए भी फास्टैग खरीद सकते हैं.

कितनी लगती है फीस?
फास्टैग को खरीदने के लिए आपको 400 से 500 रुपये तक खर्च करने होते हैं. इसमें 100 रुपये फास्टैग की फीस होती है, वहीं 200 रुपये रिफंडेबल होते हैं. इसके अलावा बाकी बचे रुपये आप फास्टैग में यूज कर सकते हैं. आपको फास्टैग खरीदने के लिए कार की आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. 

ये भी पढ़ें – Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी देनी होती है परीक्षा, कई लोग हो जाते हैं फेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *