how to increase smartphone battery life tips and tricks ttv

इसेक साथ ही आपको फोन चार्ज करने के तरीकों में भी थोड़ा बदलाव करना होगा. अपने फोन को आप 80-20 के रेशियो में चार्ज करके बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं. अब आप 80-20 रेशियो सुनकर घबराइए मत. इसको सरल भाषा में समझाते है. दरअसल 80 -20 रेशियो रूल के से हिसाब से आपको अपने फोन को 80 परसेंट से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए और इसके 20 परसेंट पर पहुंचते ही तुरंत चार्ज पर लगा देना चाहिए. इसके अलावा आपको अपना फोन पूरी रात चार्ज पर लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए. इसके साथ ही हफ्ते में एक बार अपने फोन को पूरी तरह से डिस्चार्ज करके वापस उसे चार्ज करना चाहिए. इसके साथ ही आप फोन में जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूतूथ, अटो ब्राइटनेश जैसे फीचर को ऑफ करके रखें. जब इन फीचर्स की जरूरत पड़े, तभी इसे इनेबल करें. फोन को ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *