how to increase battery life of a smartphone know here ttv

How to Increase Smartphone Battery Life: अगर आपके भी फोन की बैटरी ज्यादा देर तक नहीं टिकती और आपका फोन बहुत ज्यादा पुराना नहीं है. तो आज हम आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आए है, जिसके जरिए आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. इसके लिए बस आपको खुद से ही फोन के खुछ सेटिंग्स को ऑफ करना होगा. इस टिप्स को जानने के लिए बने रहे इस खबर के अंत तक. दरअसल हमारे फोन के कई ऐसे सेटिंग्स जिसका यूज हम नहीं करते है. फिर भी वह पहले से ही बाई डिफॉल्ट ऑन रहते है. ऐसे में इन सेटिंग्स को आप खुद से ऑफ कर सकते हैं, जिससे आपको लांग लाइफ बैटरी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *