
कर्मचारी राज्य बीमा योजना यानी ESIC के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी से 1.75 प्रतिशत और कंपनी द्वारा कर्मचारियों की सैलरी का 4.75 प्रतिशत हर महीने कर्मचारी राज्य बीमा योगदान जमा होता है.

इस योजना के तहत कर्मचारियों को चिकित्सा के लाभ भी दिए जाते हैं. जिनमें कई प्रकार की बीमारियां भी कवर होती हैं.

ईएसआईसी के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में कोई भी ईएसआईसी का सदस्य अपना इलाज करवा सकता है. इस बीमा के योजना तहत दवाओं से लेकर कंशल्टेशन और अस्पताल में भर्ती होने तक की सुविधा शामिल है.

ईएसआईसी के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज लेने के लिए ईएसआईसी कार्ड की जरूरत होती है, इस कार्ड को पहचान कार्ड भी कही जाता है.

इस कार्ड में कुछ जानकारियां दर्ज होती हैं. जिनमें लाभार्थी का नाम, पिता का नाम, पता और विशिष्ट ईएसआई बीमा नंबर लिखा होता है.

ईएसआई के पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद आप अपनी जानकारी दर्ज करेंगे तो इसके बाद ईएसआईसी आपको स्मार्ट कार्ड जारी करेगा. या फिर आपको कार्ड लेने के लिए ईएसआईसी के दफ्तर जाना पड़ सकता है.
Published at : 06 Apr 2024 11:47 AM (IST)