how to get rid of cockroach in kitchen । कॉकरोच से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

Home Remedies For Cockroach: किचन घर का वह हिस्सा होता है जहां से सेहत की शुरुआत होती है. यहां बना खाना पूरे परिवार की सेहत को प्रभावित करता है, लेकिन अगर वहीं कॉकरोच जैसे कीड़े-मकोड़े घूमते नजर आएं, तो समझ जाइए कि खतरे की घंटी बज चुकी है. ये छोटे-छोटे जीव दिखने में जितने सामान्य लगते हैं, उतनी ही खतरनाक बीमारियां साथ लाते हैं. खास बात यह है कि ये कॉकरोच बहुत चालाक होते हैं और किचन की सबसे छुपी हुई जगहों में भी घुस जाते हैं- जैसे कि स्लैब के पीछे, गैस के नीचे, ड्रेनेज पाइप में और सबसे ज्यादा किचन सिंक के अंदर. कई बार देखा गया है कि किचन सिंक के नीचे या उसके अंदर के पाइप से कॉकरोच बाहर आते हैं. वे पाइप की गंदगी में रहते हैं और रात को बाहर निकलकर किचन के स्लैब और बर्तनों तक पहुंच जाते हैं. इससे न सिर्फ गंदगी फैलती है, बल्कि कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि कुछ असरदार घरेलू उपाय अपनाए जाएं जिससे इनसे छुटकारा मिल सके, वो भी जल्दी और बिना किसी भारी खर्च के.

1. बोरिक पाउडर का कमाल
बोरिक पाउडर कॉकरोच से छुटकारा पाने का सबसे पुराना और असरदार तरीका है. इसे आटे या चीनी में मिलाकर कॉकरोच के आने-जाने वाली जगहों पर छिड़क दें. जैसे ही कॉकरोच इसका सेवन करता है, कुछ ही समय में उसका शरीर सूखने लगता है और वह मर जाता है.

2. नींबू और बेकिंग सोडा सिंक के लिए
अगर कॉकरोच किचन सिंक से निकल रहे हैं, तो रात को सोने से पहले सिंक में एक कप बेकिंग सोडा और एक कप नींबू का रस डाल दें. इन दोनों के मिलने से झाग उठेगा, जो पाइप के अंदर तक सफाई करेगा और कॉकरोच को खत्म करेगा. यह उपाय हफ्ते में दो बार जरूर करें.

3. लौंग और तेजपत्ता रखें किचन में
कॉकरोच को तेज महक बिल्कुल पसंद नहीं होती. आप किचन की दराज, अलमारी, स्लैब और गैस के पास लौंग और तेजपत्ता रख सकते हैं. इससे कॉकरोच की एंट्री पर ब्रेक लग जाता है. ये उपाय प्राकृतिक है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता.

4. चीनी और बेकिंग सोडा मिक्स करें
बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक छोटी कटोरी में भरकर कॉर्नर में रखें. चीनी कॉकरोच को आकर्षित करेगी और बेकिंग सोडा उसे अंदर से खत्म कर देगा. यह सस्ता और कारगर उपाय है.

5. कॉकरोच ट्रैप लगाएं
बाजार में मिलने वाले स्टिकी कॉकरोच ट्रैप भी बहुत काम आते हैं. इन्हें सिंक के नीचे, गैस के पास और किचन के अंधेरे कोनों में रखा जा सकता है. जैसे ही कॉकरोच इसमें फंसता है, वह बाहर नहीं निकल पाता.

6. किचन सिंक की साफ-सफाई पर खास ध्यान दें
सिंक की सफाई सिर्फ ऊपर से नहीं, अंदर से भी होनी चाहिए. हफ्ते में एक बार सिंक में गर्म पानी डालें और सोडा-नींबू का मिक्सचर डालकर छोड़ दें. अगर पाइप पुराना है, तो उसमें स्टील जाली या ड्रेनेज कवर लगाएं ताकि कॉकरोच अंदर से बाहर न आ पाएं.

7. दरारों को बंद करें
कॉकरोच अक्सर दीवारों की दरार, स्लैब के किनारों और सिंक के चारों तरफ बनी जगहों से अंदर आते हैं. इन्हें सीलेंट या सफेद सीमेंट से भर दें. इससे उनकी एंट्री बंद हो जाएगी.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *