How To Book IPL Matches Tickets CSK vs RCB Here Know Latest Sports News In Details

How To Book IPL Matches Ticket: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. पहले मुकाबले में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला एमए. चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले के लिए टिकट की डिमांड जोरों पर है. क्रिकेट फैंस हर हाल में टिकट पाना चाहते हैं. बहरहाल, आज आपको बताएंगे कि आईपीएल 2024 मैचों के टिकट कैसे बुक किया जा सकता है? आईपीएल मैच देखने के लिए फैंस के पास क्या-क्या विकल्प हैं?

इन वेबसाइटों पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं टिकट…

चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें अपने घरेलू मैचों के लिए अपने टिकट पेटीएम इनसाइडर के माध्यम से ऑनलाइन बेचेंगी. यानी, फैंस पेटीएम इनसाइडर साइट पर टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स  के घरेलू मैचों के टिकट BookMyShow पर उपलब्ध होंगे. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होम मैचों के टिकट TicketGenie पर ऑनलाइन बुक कर पाएंगे.

चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मुकाबला

बताते चलें कि आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. आईपीएल 2023 फाइनल में सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार टाइटल अपने नाम किया था. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश है. अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह इस बल्लेबाज को मिलेगा मौका!

IPL 2024: 22 मार्च से होगा आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज़, जानें शेड्यूल, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *