how much total budget has been spent in your area you can find out this way

Budget Check Process: हर क्षेत्र के लिए भारत सरकार की ओर से एक बजट आवंटित किया जाता है. यह बजट उसे क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए दिया जाता है. लेकिन क्या वह बजट वाकई में आपके क्षेत्र में इस्तेमाल किया गया है या फिर नहीं. आपके शहर में स्कूल बनवाया गया है या नहीं. आपके क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है या नहीं.

आपके यहां पानी की पाइपलाइन चेंज की गई है या नहीं. यह सब सवाल होते हैं. जो आम आदमी के मन में उठते हैं. अगर आपके भी मन में यह सवाल आता है. तो फिर चलिए आपको बताते हैं किस तरह आप पता कर सकते हैं. आपके क्षेत्र में कुल कितना बजट हुआ है खर्च. 

इस तरह चेक करें अपने क्षेत्र का बजट

आपके एरिया में कितना बजट आवंटित हुआ है. और उसमें से कितना बजट इस्तेमाल किया गया है. इस बारे में आप घर बैठे ही पता कर सकते हैं. इसके लिए आप भारत सरकार के पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

 

सबसे पहले आपको PFMS (Public Financial Management System) की वेबसाइट https://pfms.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको”Know Your Payments” सेक्शन में जाकर अपनी योजना, विभाग और राज्य की जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद आपको पूरी जानकारी दिख जाएगी. कब किस खाते में कितना भुगतान हुआ. 

यह भी पढ़ें: हर किसी के फोन में सेव होने चाहिए ये तीन हेल्पलाइन नंबर, कभी भी आ सकते हैं काम

आरटीआई के जारिए भी कर सकते हैं पता 

अगर आपको लगता है आपके इलाके में कोई सरकारी काम अधूरा पड़ा है. सड़क टूटी हुई हैं. लेकिन सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि बजट खर्च हो चुका है. ऐसे में आपके मन में सवाल आता है. बजट का पैसा गया कहां. तो इस बारे में आप आरटीआई के जरिए इस बारे में पता कर सकते हैं. आपके इलाके में कितना बजट पास हुआ और किस योजना के तहत आया और आखिर उसमें से कितना पैसा खर्च हुआ. आप आरटीआई के एक आवेदन से पता कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: मकान बेचने वाले ने नहीं चुकाया बिजली का बिल, जानें ऐसे में किससे होती है वसूली

इसके लिए आपको एक आवेदन तैयार करना है. जिसमें पूरी जानकारी हासिल करके दर्ज करनी है. इसके बाद आपको 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर के जरिए उस विभाग के पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर के पते पर भेज दें. आप https://rtionline.gov.in के जरिए ऑनलाइन भेज सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग किसानों के मजे ही मजे, इस योजना से हर महीने मिलेगी तीन हजार रुपये की पेंशन

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *