How much does it cost to correct two things in Aadhaar simultaneously know the details

Aadhar Card Correction Fee: आधार कार्ड भारत में इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे बड़ा आईडेंटिफिकेशन दस्तावेज है. भारत में करीब 90 करोड लोगों के पास आधार कार्ड है. आधार कार्ड सरकार की ओर घोषित किए गए एक वैध दस्तावेजों में से एक है. किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है. 

स्कूल-काॅलेज में एडमिशन लेने के लिए या फिर अन्य किसी काम के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ ही जाती है. लेकिन कभी कभार लोग जब आधार कार्ड बनवाने जाते हैं. तो उनकी डिटेल्स में कुछ गलत जानकारी दर्ज हो जाती है. जिसे लोग कुछ फीस देकर बाद में ठीक करवा लेते हैं. लेकिन अगर एक से ज्यादा जानकारी ठीक करवानी हो तो फिर उसके लिए कितनी फीस लगती है. चलिए जानते हैं. 

कितनी होती है आधार कार्ड करेक्शन फीस? 

अगर आपने आधार कार्ड बनवाते वक्त कुछ गलत जानकारी दर्ज करवा दी है. तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं होती. क्योंकि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआइ जो आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं की देखरेख करती है. उस द्वारा यह सुविधा दी जाती है कि आप अपने आधार कार्ड में गलत दर्ज की गई जानकारी को सही करवा लें. इसके लिए आप चाहे तो आधार कार्ड  केंद्र में जा सकते हैं. इसके लिए आपको ₹50 की फीस चुकानी होती है.

एक साथ दो चीज ठीक करवाने पर कितना चार्ज लगता है?

आप आधार कार्ड में चाहे एक जानकारी सही करवाएं या फिर दो आपको आधार कार्ड केंद्र जाकर ₹50 की फीस देनी पड़ती है. किसी जानकारी के घटने बढ़ने से आपकी फीस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि 14 जून 2024 तक अगर आप माय आधार पोर्टल के जरिए फ्री में अपनी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं. 14 जून 2024 के बाद माय आधार पोर्टल पर भी आपको ₹25 चुकाने होंगे. 

यह भी पढ़ें: मेट्रो ही नहीं, डीटीसी की बसों का टिकट भी वॉट्सऐप से कर सकेंगे बुक, यहां जान लीजिए पूरा प्रोसेस

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *