साल 2023 के समाप्त होने में अब गिने-चुने दिन बाकी हैं. जैसे ही यह सप्ताह खत्म होगा, साल 2023 भी उसके साथ ही समाप्त हो जाएगा और उसके बाद नया साल यानी साल 2024 शुरू हो जाएगा. साल के समापन के इस मौके पर ऑनलाइन गिफ्ट स्टोर फर्न्स एंड पीटल्स ने एक दिलचस्प रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि पूरे साल के दौरान भारतीयों ने गिफ्ट के लिए किन चीजों को पसंद किया…
इस रिपोर्ट में कई रोचक जानकारियां सामने आई हैं. जैसे बड़े शहरों के लोगों को गिफ्ट करने के लिए सबसे ज्यादा पसंद गुलाब, केक और चॉकलेट आदि आते हैं. वहीं कई छोटे शहरों में आज भी लोगों का सबसे पसंदीदा गिफ्ट आइटम मिठाइयां हैं.
हर मिनट 23 गुलाब किए गए गिफ्ट
फर्न्स एंड पीटल्स की रिपोर्ट ‘How India Gifted 2023’ के अनुसार, इस पूरे साल के दौरान लोगों ने सबसे ज्यादा गुलाब के गिफ्ट भेजा. साल भर में कंपनी ने 1.15 करोड़ गुलाब की कलियों की बिक्री की. इसका मतलब हुआ कि लोगों ने हर एक मिनट में गिफ्ट में 23 गुलाब भेजे. वहीं अन्य फूलों को मिला दें तो साल भर में भारतीयों ने 1.5 करोड़ फूल गिफ्ट किए.
बड़े शहरों के लोगों पसंद हैं फूल
रिपोर्ट के अनुसार, फूल गिफ्ट करने में मुंबई, दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों के लोग सबसे आगे रहे. पसंदीदा फूलों में गुलाब के अलावा गुलाबी कार्नेशन्स, बैंगनी व नीले ऑर्किड, सफेद कार्नेशन्स, पीले गेरबेरा और सफेद लिली शामिल रहे. वहीं बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों में लोगों ने गिफ्ट आइटम के रूप में सबसे ज्यादा पॉटेड प्लांट को पसंद किया.
हर मिनट में डिलीवर हुए 11 केक
फूलों के बाद दूसरा स्थान केक का रहा. कंपनी ने साल भर में 70 लाख से ज्यादा केक की बिक्री की. यानी गिफ्ट के रूप में 2023 के दौरान हर मिनट 11 केक डिलीवर किए गए. केक और चॉकलेट गिफ्ट करने में पटना, रांची और भुवनेश्वर जैसे शहर आगे रहे. साल 2023 के दौरान ट्रेंड में एक अहम बदलाव ये देखने को मिला कि लोगों की गिफ्ट की पसंद बदल रही है. हेल्दी स्नैक्स और कॉस्मैटिक्स के गिफ्ट हैंपर की डिमांड में 60 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: साल 2023 के 9 सबसे अच्छे इक्विटी म्यूचुअल फंड, एसआईपी पर जिन्होंने दिया 60 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न