Housefull 5 की कॉमेडी पर चित्रांगदा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हर फिल्म का अपना मीटर…

Housefull 5 को लेकर भले ही दर्शकों की राय मिली-जुली हो, लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट ने इसे एक “पारिवारिक मनोरंजन” बताया है. हाल ही में फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने फिल्म की कॉमेडी को लेकर अपने विचार साझा किए और साफ कहा कि हर दर्शक की पसंद एक जैसी नहीं होती. तरुण मंसुखानी की ओर से निर्देशित इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

चित्रांगदा सिंह: “हर फिल्म की अपनी टोन होती है”

चित्रांगदा सिंह ने Zoom को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि हाउसफुल 5 एक पारिवारिक मनोरंजन है. हां, कुछ जोक्स और हास्य हैं जिन्हें लोग शायद उतना पसंद नहीं करेंगे, लेकिन हर फिल्म का अपना मीटर होता है.” उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की टोन को उस नजरिए से देखना चाहिए, जैसे हम देखते हैं फिर हेरा फेरी, गोलमाल, आदि. वह बोलीं- “अगर आप दोस्तों के साथ जाएंगे, तो आपको मज़ा आएगा। हर किसी का अपना व्यू होता है और यह जरूरी नहीं कि सबको हर जोक पसंद आए.”

एडम सैंडलर की फिल्मों से की तुलना

चित्रांगदा सिंह ने हॉलीवुड एक्टर एडम सैंडलर की फिल्मों – ‘यू डॉन्ट मैस विद द जोहन’ और ‘पिंक पैंथर’ का उदाहरण दिया और कहा कि उनके जैसा ही हाउसफुल 5 का भी ह्यूमर स्टाइल है, जिसे हर कोई नहीं समझता या सराहता. “हर फिल्म Airlift नहीं हो सकती और हर फिल्म हाउसफुल 5 भी नहीं हो सकती. हर एंटरटेनमेंट का एक अलग स्पेस होता है.”

एक्ट्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि वह फिल्म का बचाव नहीं कर रहीं, लेकिन ये जरूरी है कि हर शैली का सम्मान किया जाए, क्योंकि सभी दर्शक एक जैसे नहीं होते.

फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, साउंडरिया शर्मा, चित्रांगदा सिंह, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, डिनो मोरिया, फरदीन खान और संजय दत्त जैसे सितारे शामिल हैं. तरुण मंसुखानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज हुई है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़े: Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ हिट या फ्लॉप, कमाई ने खोल दी पोल

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *