Horse kicked a girl making a reel in the mountains video goes viral | रील बनाने के लिए घास में डांस कर रही थी लड़की, तभी घोड़े ने मार दी जोरदार लात

[ad_1]

प्रकृति की गोद में खुशियां मनाना कभी-कभी बड़ी भारी पड़ जाता है. सूरज की नरम किरणें, हरे-भरे पहाड़, और साफ नीला आसमान. नेपाल के कुरी गांव में सबकुछ बिल्कुल परियों की कहानी जैसा लग रहा था. एक लड़की ने सोचा कि क्यों न इस खूबसूरत नजारे में एक इंस्टाग्राम रील बना ली जाए. कैमरा ऑन हुआ, म्यूजिक बजा और साहिबा शुरू हो गई अपने ठुमकों के जलवे बिखेरने. लेकिन जनाब, जिस फ्रेम में लड़की के नाचने की प्लानिंग थी, उसी फ्रेम में पास ही चर रहा घोड़ा अपने मन की स्क्रिप्ट लेकर खड़ा था.

रील बना रही लड़की को घोड़े ने मारी लात

नेपाल के एक गांव में एक लड़की बगीचे में नाच रही थी. बहुत सुंदर मौसम था और हरे-भरे पेड़-पौधे थे. पास ही एक घोड़ा भी घास खा रहा था. लड़की खुश होकर डांस कर रही थी और वायरल होने की पूरी तैयारी में थी. लेकिन तभी घोड़े को कुछ गड़बड़ लगा. वह अचानक गुस्सा हो गया और जैसे ही लड़की थोड़ा पीछे गई, घोड़ा तेजी से उसके पास आया. उसने अपने पैरों से लड़की को धक्का मारा और लड़की धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ी. लगता है घोड़े ने ठान लिया था कि इस लड़की को आज वायरल मैं करुंगा. यह पूरा सीन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. बाद में किसी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डाला और लिखा “नेपाल के कुरी गांव में बगीचे में नाच रही लड़की को घोड़े ने गिरा दिया.”

इससे पहले भी लंदन में पेश आया था ऐसा हादसा

इससे पहले भी लंदन में एक जगह है जहां बहुत सारे घोड़े और सिपाही खड़े रहते हैं. वहां एक दीदी घूमने आई थीं. वो घोड़े के पास खड़ी होकर फोटो खिंचवाती रही. तभी अचानक घोड़ा थोड़ा गुस्सा हो गया और उसने जल्दी से दीदी की बांह पकड़ ली यानी काट लिया. घोड़े के ऊपर जो सिपाही बैठा था, उसने जल्दी से घोड़े को रोका और महिला की जान बचाई.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लेन क्रैश से ठीक पहले का बताकर फेसबुक लाइव हो रहा वायरल, यूजर्स ने बता दिया सच

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को official_abhinav नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…दीदी अब कभी घोड़े के पास नहीं आएगी. एक और यूजर ने लिखा…वाह क्या किक मारी है मजा आ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन रील पुत्रियों से इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान है.

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में मैच के दौरान हुई नए मेहमानों की एंट्री, लोग बोले- अफ्रीका की इज्जत बचाने आए हैं

.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *