ऐप पर पढ़ें
Tablet खरीदने का प्लान है, तो बस कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए। ऐसे हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऑनर का नया टैबलेट बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Honor Pad 9 की। कहा जा रहा है कि यब टैब जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। बता दें कि टैबलेट का पहली बार दिसंबर 2023 में चीनी बाजार में लॉन्च किया गया था, और अब, सर्टिफिकेशन देखने से पता चलता है कि यह जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। अपकमिंग टैब में क्या होगा खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
जल्द लॉन्च होगा Honor Pad 9 टैबलेट
ऑनर के लेटेस्ट टैबलेट को IMDA सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इसे सिंगापुर में HEY2-W09 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया था। प्लेटफॉर्म पर ऑनर पैड 9 को लो पावर टैबलेट डिवाइस के रूप में लिस्ट किया गया है, जो वाई-फाई कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। नवंबर 2023 में, अपकमिंग टैबलेट भी इसी मॉडल नंबर के साथ यूएई के टीडीआरए डेटाबेस पर सामने आया था।
ये भी पढ़ें- Xiaomi, Redmi और POCO के इतने सारे फोन में आ रहा HyperOS, देखें लिस्ट
Honor Pad 9 की खासियत (संभावित)
दुर्भाग्य से, सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर ऑनर पैड 9 के बारे में कोई डिटेल जानकारी सामने नहीं आई। लेकिन चीन में हो चुके लॉन्च के आधार पर, हम वैश्विक मॉडल में समान (यदि समान नहीं) स्पेसिफिकेशन की उम्मीद कर सकते हैं। ऑनर पैड 9 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस टैब में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8300mAh का बड़ी बैटरी है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 ओएस पर बेस्ड मैजिकओएस 7.3 कस्टम स्किन पर भी चलता है।
टैबलेट के फ्रंट में 12.1 इंच का एलसीडी पैनल है जो 2560×1600 रिजॉल्यूशन के साथ 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में पीछे 13-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर लगा है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। ऑनर पैड 9 तीन कलर ऑप्शन जैसे कि एज्योर, व्हाइट और ग्रे में उपलब्ध है।