Honeymoon Destination These places in India are best for honeymoon spend quality time with your partner

भारत का हर कोना सुंदर है, लेकिन दक्षिण भारत सबसे अद्भुत है. अगर आप भी ठंडी के कारण अपना हनीमून टाल रहे थे और अभी तक घूमने में नहीं गए हैं तो आप अब प्लान बना सकते हैं. शिमला, मनाली, मसूरी से दूर हो जाएं और दक्षिण की ओर बढ़ें, जहां आप पहाड़ी स्टेशन से लेकर समुद्र तट तक का आनंद उठा सकते हैं.

कोडाइकनाल

तमिलनाडु एक अद्भुत स्थान है, जिसमें कई विशेषताएं हैं, जहां आप अपनी हनीमून का प्लान बना सकते हैं. इनमें से एक है कोडाइकनाल है. आप यात्रा के दौरान बहुत मजे कर सकते हैं. यह तमिलनाडु में एक बहुत प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. यहां आकर आप हरा-भरा चाय बागान, पहाड़, झीलें और घाटियों को भी देख सकते हैं.

अलेप्पी

केरल भारत में एक ऐसा स्थान है, जहां लगभग हर कोई यात्रा करने का सपना देखता है. यहां की सुंदरता न केवल शरीर और मन को ताजगी देती है, बल्कि आपके हर पल को यादगार बना देती है. यहां देखने के लिए कई स्थान हैं. अलेप्पी में आप समुद्र तट, बैकवॉटर्स और झीलें देख सकते हैं. यहां भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. प्राकृतिक सुंदरता से लेकर एडवेंचर तक के सभी प्रकार के लोग यहां आकर मजा कर सकते हैं.

विशाखापट्टनम

विशाखापट्टणम आंध्र प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है, जिसे विजाग भी कहा जाता है. विशाखापट्टणम बौद्ध स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां आकर आप पहाड़ी स्टेशन और समुद्र तट दोनों का आनंद उठा सकते हैं. विशाखापट्टणम शांति और सुंदरता दोनों में बेस्ट है.

कूर्ग

कर्नाटक स्थित कुर्ग हनीमून के लिए बेस्ट है. आप यहां हनीमून में जाकर अपने पल को जीवनभर के लिए यादगार बना सकते हैं. कूर्ग को ‘भारत का स्कॉटलैंड’ भी कहा जाता है. झरनों से लेकर झीलों और किल्लों तक, आपके साथी के साथ क्वॉलिटी समय बिताने के लिए कई विकल्प हैं.

ये भी पढ़ें : Travel: इंडिया में है ‘मिनी थाईलैंड’, प्राकृतिक खूबसूरती देखने के लिए पार्टनर के साथ बनाएं प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *