नई दिल्ली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई एडवेंचर टूरर बाइक NX500 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपए रखी है। इसे कंपनी के लाइनअप में होंडा CB500X की जगह पेश किया गया है।
भारत में बाइक कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में आएगी और इसे सिर्फ कंपनी के प्रीमियम रिटेल आउटलेट सीरीज, बिगविंग पर ही बेचा जाएगा। मॉडल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी फरवरी से शुरू होगी। यह कावासाकी वर्सेस 650, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर से मुकाबला करेगी।
होंडा NX500 : डिजाइन और कलर ऑप्शन
नई टूरर बाइक को स्टील डायमंड-ट्यूब मेनफ्रेम पर डेवलप किया गया है। स्टाइल के मामले में बाइक का ओवरऑल लुक CB500X की तरह ही है, लेकिन इसमें कुछ अपग्रेड शामिल किए गए हैं।
बाइक में ऑल-LED हेडलाइट, बड़ी फेयरिंग, लंबी विंडस्क्रीन और नए डिजाइन वाला टेल लैंप, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, कस्टमाइजेबल डिस्प्ले ऑप्शन के साथ 5 इंच की फुल-कलर TFT स्क्रीन मिलती है।
होंडा NX500 को 3 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इनमें ग्रैंड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक और पर्ल होराइजन व्हाइट शामिल है।
होंडा NX500 : परफॉर्मेंस
होंडा NX500 में 471cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, ट्विन-पैरेलल DOHC इंजन दिया गया है, जो 46.5bhp की पावर और 43Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।