Honda announces discounts of up to Rs 1.11 lakh in February 2024 check details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

होंडा कार्स इंडिया ने फरवरी 2024 महीने के लिए अपनी सेडान लाइन-अप पर डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है। ऑटोमेकर अभी 1.11 लाख रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। होंडा सिटी के पेट्रोल वैरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। हालांकि, एलिवेट एसयूवी पर कोई छूट नहीं है। फरवरी 2024 में होंडा अमेज पर भारी छूट है। आइए जरा विस्तार से इसके ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।

लूट लो ऑफर! फौरन उठा लीजिए नई हुंडई वरना, फिर नहीं आएगा ऐसा डिस्काउंट; अभी काफी सस्ते में मिल रही

अमेज पर कितनी छूट

नकद छूट के बदले कंपनी खास रूप से ग्राहकों को 36,246 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज का विकल्प भी दे रही है। इसके अलावा ऑटोमेकर अमेज के एलीट वैरिएंट पर 30,000 रुपये की खास छूट दे रही है। आइए नीचे दिए ग्राफ में देखते हैं।








डिस्काउंट टाइप अमाउंट
कैश डिस्काउंट Up to Rs 30,000
एक्सचेंज बोनस Rs. 15,000
कॉर्पोरेट डिस्काउंट Up to Rs. 20,000
लॉयल्टी बोनस Rs. 4,000

होंडा सिटी पर कितनी छूट?

अब होंडा सिटी की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 1.11 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि हाइब्रिड वैरिएंट पर 1 लाख रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है।












डिस्काउंट अमाउंट
कैश डिस्काउंट Rs. 25,000
एक्सचेंज बोनस Rs. 15,000
लॉयल्टी बोनस Rs. 4,000
होंडा कार एक्सचेंज बोनस Rs. 6,000
कॉर्पोरेट डिस्काउंट Rs. 5,000
स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट Rs. 20,000
एक्सटेंडेड वारंटी Rs. 13,651
एलीगेंट एडिशन स्पेशल बेनिफिट Rs. 36,500

होंडा अमेज की तरह ग्राहक इस पर या तो नकद छूट या 26,947 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज़ का विकल्प चुन सकते हैं। ये उपर्युक्त ऑफर 29 फरवरी 2024 तक वैलिड है। यह स्थान, डीलरशिप, मॉडल, वैरिएंट, कलर ऑप्शन और अन्य कारकों के आधार पर अलग हो सकता है। इच्छुक खरीदार ऑफर के बारे में अधिक जानने के लिए अपने नजदीकी अधिकृत डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

इंतजार खत्म! सस्ते में लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक लूना, सिंगल चार्ज में 110km दौड़ जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *