Holika Dahan 2024 Put these thing in holika agni to get money early marriage holi ki aag me kya dale

Holika Dahan 2024: 24 मार्च 2024 को होलिका दहन किया जाएगा. ये बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. होलिका दहन पर ही भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद की जीत हुई थी, जलती हुई अग्नि भी प्रहलाद का बाल भी बांका नहीं कर पाई थी.

होलिका दहन की आग बहुत पवित्र मानी जाती है. होलिका की अग्नि में कुछ खास चीजें डालने से समस्त परेशानियां जलकर भस्म हो जाती है. होलिका दहन में क्या-क्या चीजें डालें जानें.

होलिका दहन की अग्नि में डालें ये चीजें

शीघ्र विवाह के लिए – शास्त्रों के अनुसार होलिका दहन के समय हवन सामग्री में घी मिलाकर अग्नि में डालने से विवाह में आ रही अड़चने खत्म हो जाती है. ये सामग्री आग में डालते हुए 7 बार परिक्रमा करें. मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन की समस्त समस्या का नाश होता है. शादीशुदा हैं तो ये उपाय जोड़े से करें.

लंबी आयु – दीर्धायु की कामना के लिए अपनी लंबाई अनुसार काला धागा लें और उसे दो से तीन बार बराबर लपेटकर अपने ऊपर से सात बार घुमा लें और फिर इसे होलिका की आग में डाल दें. इससे सारी रोग, दोष, बुरी नजर का नाश होता है. आयु लंबी होती है.

शादीशुदा जीवन में मिठास – पति-पत्नी के रिश्ता बेरंग हो गया है. शादी के बाद वैवाहिक जीवन में अक्सर तनाव की स्थिति रहती है तो होलिका दहन वाले दिन एक नारियल और घी में भीगी हुईं 108 बाती. होलिका की अग्नि में एक-एक कर डालें. होलिका की  परिक्रमा के दौरान ये उपाय करना है. आखिरी में नारियल डालें. मान्यता है इससे दांपत्य जीवन में मधुरता आती है. लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ते सुधरते हैं.

आर्थिक लाभ के लिए – होलिका दहन का अनुष्ठान करते समय गन्ना और खील बताशे जरूर अर्पित करने चाहि. ऐसा करने से महालक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और आपको हर कार्य सफलता भी मिलती है. धन से जुड़ी सारी समस्याएं अग्नि में भस्म हो जाती है. बरकत का वास होता है.

Holi 2024: गर्भवती स्त्रियां होली पर ध्यान रखें ये खास बातें, एक गलती से बच्चे पर पड़ सकता है बुरा असर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *