Holi 2024 Tips to protect Smartphone: होली आने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। इस साल 25 मार्च को होली का त्योहार जश्न के साथ मनाया जाएगा। ऐसे में होली से पहले कई लोगों ने रंग, पिचकारी, गुलाल आदि की खरीदारी करने की शुरुआत कर दी है। अक्सर देखने को मिलता है कि होली खेलते हुए कई लोगों का मोबाइल फोन गीला होकर खराब हो जाता है। ऐसे में लोग काफी परेशान हो जाते हैं। इस कारण स्मार्टफोन को ठीक कराने के लिए लोगों को सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसमें उनका काफी खर्च आता है। इस कारण होली के दिन आपको अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखना काफी जरूरी है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप होली के दिन अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं –
होली के दिन अगर आप किसी के घर पर गुलाल या मिठाई लेकर जा रहे हैं। ऐसे में आपको अपने स्मार्टफोन को एयरटाइट जिपलॉक या वाटरप्रूफ पाउच में डाल देना चाहिए। ऐसा करने से होली खेलते समय भी आपका स्मार्टफोन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।
होली के दिन आपको अपने स्मार्टफोन के पोर्ट्स जैसे स्पीकर ग्रिल, चार्जिंग पोर्ट्स आदि चीजों को डक्ट टेप की मदद से बंद कर देना चाहिए। अपने स्मार्टफोन में डक्ट टेप लगाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि आपका स्मार्टफोन साइलेंट हो।
कोशिश करें कि इस दिन आप ईयरफोन या ईयरबड लगाकर घर से बाहर न निकलें। अगर आप इन्हें लगाकर बाहर जा रहे हैं। ऐसे में आपको इनके ऊपर पहले ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर लगा लेना चाहिए। ऐसा करने पर इन पर रंग लगने के बाद भी जल्दी से छूट जाएगा।