Holi 2024 : कहीं नहीं बन पा रहा जाने का प्लान? दिल्ली की इन जगहों पर मनाएं शानदार होली

<p>होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. लोग इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और इस बार होली पर कहीं नहीं जा पा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. हम आपको दिल्ली में 5 ऐसे स्थानों के बारे में बताएंगे, जहां आप इस दिन को यादगार बना सकते हैं. आप अपने साथी दोस्तों या परिवार के साथ भी इन स्थानों पर जा सकते हैं.</p>
<h3>यमुना घाट&nbsp;</h3>
<p>दिल्ली और इसके आस-पास के लोग यमुना घाट पर होली का आनंद उठा सकते हैं. हर साल बहुत सारे लोग इस दिन यहां होली मनाते हैं. यहां आपको लोकगीत से लेकर नृत्य, भोजन और पेय के शानदार इंतजाम मिलेंगे. यहां की होली बहुत यादगार होती है. आपको हमेशा के लिए ये होली याद रहेगी.</p>
<h3>हौज खास विलेज</h3>
<p>यह जगह दिल्ली के नाइटलाइफ और पार्टी के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है. यहां होली का जश्न मनाने के लिए बहुत अच्छा स्थान है. इस दिन आप विभिन्न कैफे में होली पार्टी के जश्न देखेंगे. दिल्ली के लोग और विशेष रूप से युवा यहां की वाइब्स को पसंद करते हैं.</p>
<h3>कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया</h3>
<p>न्यू दिल्ली में भारतीय संविधान सभा में भी होली का जश्न मनाया जाता है. यहां हॉलीवुड म्यूजिक फेस्टिवल सीजन 9 का जश्न दिखाई देने वाला है. ऐसे में यह होली के दिन घूमने के लिए एक बेस्ट स्थान है, जहां बच्चे से लेकर बड़े तक सभी यहां आनंद लेने आ सकते हैं.</p>
<h3>जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम&nbsp;</h3>
<p>25 मार्च को न्यू दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भी होली का जश्न मनाया जाएगा. अगर आप भी इस बार दिल्ली से बाहर नहीं जा पाए हैं, तो आप यहां अपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. यहां आपको न केवल डीजे डांस मिलेगा बल्कि स्वादिष्ट व्यंजनों का भी अच्छा अवसर मिलेगा.</p>
<h3>दिल्ली हाट आईएनए&nbsp;</h3>
<p>दिल्ली हाट आईएनए भी होली का उत्सव मनाने के लिए एक बेस्ट स्थान है, यहां से संगीत, नृत्य, स्वादिष्ट भोजन और &nbsp;हाथ से बनी चीजों की खरीदारी तक, सब कुछ है. होली के दिन यहां का उत्साह देखने लायक होता है. इस दिन यहां कई विशेष गतिविधियाँ भी आयोजित की जाती हैं, जिन्हें बच्चे बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में आप यहां जाकर अपनी होली को विशेष बना सकते हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें : <a title="आगरा में ही नहीं मध्यप्रदेश में भी है ताजमहल, हाथी से ज्यादा वजनी है गेट" href="https://www.abplive.com/lifestyle/travel/taj-mahal-is-not-only-in-agra-but-also-in-madhya-pradesh-the-gate-is-heavier-than-an-elephant-2646156" target="_self">आगरा में ही नहीं मध्यप्रदेश में भी है ताजमहल, हाथी से ज्यादा वजनी है गेट</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *