Hill stations: आप भी पसंद करते हैं पहाड़ों वाली जगहें, ये हैं मध्यप्रदेश के ऑफबीट हिल स्टेशन

<p>जब मौसम में थोड़ा बदलाव होता है. खासकर गर्मियों के मौसम में लोग ठंडी जगह जाने का मन बनाते हैं. लोग गर्मी की छूट्टियों में हिल स्टेशन की ओर खासतौर पर जाने लगते हैं. गर्मी के मौसम में अक्सर हिल स्टेशन में भीड़ होती है. ऐसे में हर छुट्टियों के दौरान, लोग एक ऐसी जगह ढूंढते हैं जहाँ कम भीड़ हो और वे परिवार के साथ आरामदायक पल बिता सकें. यदि आप भी कुछ ऐसे ऑफबीट हिल स्टेशन घूमने के लिए स्थानों की तलाश कर रहे हैं. तो आज हम आपको मध्य प्रदेश के बेहतर हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे.</p>
<h3>पचमढ़ी&nbsp;</h3>
<p>पचमढ़ी नर्मदापुरम जिले में स्थित एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है. पचमढ़ी बायोस्फियर का हिस्सा है. यह मध्य भारत के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है. अगर आप छुट्टियों में मध्य प्रदेश जाते हैं और पचमढ़ी नहीं जाते हैं, तो यात्रा अधूरी रह आप यहां सतपुरा राष्ट्रीय उद्यान, डचेस फॉल्स, धूपगढ़, बी फॉल्स जा सकते हैं.</p>
<h3>तापोवन हिल्स&nbsp;</h3>
<p>सापन डैम के पास तापोवन हिल्स मध्य प्रदेश में सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है. नजारा के अलावा फोटोग्राफी के अलावा यहाँ आप एडवेंचरस एक्टिविटीज़ को भी कर सकते हैं. यहाँ पर्याप्त वृक्षारोपण और नर्सरियाँ भी हैं जो आपको आपकी यात्रा के दौरान व्यस्त रख सकते हैं. इसके अलावा यह पड़ोसी शहरों से आसानी से पहुंचा जा सकता है, जिससे यह पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बन गया है.&nbsp;</p>
<h3>तामिया&nbsp;</h3>
<p>सतपुरा राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित, तामिया एक कम आबादी वाला हिल स्टेशन है. यह नागपुर से लगभग 208 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस छोटे हिल स्टेशन के प्रमुख आकर्षणों में ऐतिहासिक चर्च और संग्रहालय शामिल हैं. निकटतम हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन नागपुर है. पातालकोट वैली, सानसेट पॉइंट और ट्राइबल म्यूजियम भी देख सकते हैं.</p>
<h3>अमरकंटक हिल स्टेशन&nbsp;</h3>
<p>अमरकंटक हिल स्टेशन आपके लिए सबसे बेहतर होगा. यह जबलपुर से 200 किलोमीटर दूर स्थित है. इस तीर्थ हिल स्टेशन को ‘तीर्थराज’ के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है ‘तीर्थों का राजा’. मध्य प्रदेश की तीन प्रमुख नदियाँ – नर्मदा, सोन और जोहिला – अमरकंटक पर्वतों से उत्पन्न होती हैं. माई की बागिया, कपिलधारा, कबीर चबूतरा, नर्मदा कुंड, सोनमुढ़ा अमरकंटक, सर्वोदय जैन मंदिर, श्रीयंत्र मंदिर आदि देखे जा सकते हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें : <a title="पति के साथ बिताना है सुकून के पल, खुले दिल से बुला रही है ये खूबसूरत जगहें" href="https://www.abplive.com/lifestyle/travel/want-to-spend-peaceful-moments-with-your-husband-these-beautiful-places-are-calling-you-with-open-heart-2650620" target="_self">पति के साथ बिताना है सुकून के पल, खुले दिल से बुला रही है ये खूबसूरत जगहें</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *