Hero most exclusive Karizma revealed at Hero World 2024 check details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हीरो वर्ल्ड 2024 (Hero World 2024) में एक खास मोटरसाइकिल अनवील की है। इस बाइक को CE001 कहा जाता है। इसकी केवल 100 यूनिट्स ही बनाई और बेची जाएंगी। CE001 का मतलब एक स्मारक वैरिएंट है और इसे कंपनी के संस्थापक डॉ. बिरजमोहन लाल मुंजाल को ट्रिब्यूज देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पहली बार है, जब ब्रांड ने ऐसा कुछ किया है, जहां उन्होंने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक लिमिटेड वैरिएंट मॉडल डेवलप किया है। आइए जरा विस्तार से इस बाइक की डिटेल्स जानते हैं।

इस कार पर टूटे दुनिया भर के लोग, इसके बलबूते लेम्बोर्गिनी ने रचा इतिहास! इस देश में हुई सबसे ज्यादा बिक्री

कार्बन फाइबर से बना है बाइक का अधिकतर पार्ट

हीरो की सीई001 (CE001) मोटरसाइकिल करिज्मा एक्सएमआर (Karizma XMR) बाइक पर बेस्ड है, लेकिन इसमें कई महंगे कंपोनेंट और साइकिल पार्ट्स मिलते हैं। इस बाइक का सबसे जरूरी ऑस्पेक्ट सेमी-फेयरिंग है, जो मूल करिज्मा से इंस्पायर है। बाइक का अधिकांश पार्ट कार्बन फाइबर से बना है और अक्रापोविक एग्जॉस्ट से भी लैस है।

इंजन पावरट्रेन

हीरो करिज्मा बेस्ड हीरो की CE001 मोटरसाइकिल के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो फिलहाल इस बाइक के इंजन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, संभावना है कि यह मानक करिज्मा एक्सएमआर (Karizma XMR) के समान 210cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन पर बेस्ड हो सकती है, जो 25bhp की पावर और 20Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। हालांकि, कार्बन फाइबर के यूज के कारण इसका वजन कम होगा। इस कारण इस लिमिटेड वैरिेएंट का माइलेज और प्रदर्शन ज्यादा देखने को मिल सकता है।

क्या होगी कीमत?

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अभी तक CE001 की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इस बाइक की कीमत काफी होगी। इसकी बिक्री जुलाई में शुरू होने की उम्मीद है और इसे केवल ऑनलाइन बेचा जाएगा।

खुलासा! तहलका मचाने इस दिन आ रहीं टोयोटा की इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में उठेगा पर्दा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *