here is how you can detect Pegasus spyware if it is spying your whatsapp – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp यूजर्स की जासूसी करने के लिए Pegasus स्पाईवेयर लंबे वक्त तक चर्चा में रहा था और इससे जुड़ा सबसे बड़ा खतरा इसका पता ना लग पाना था। यह स्पाईवेयर डिवाइस में छुपा रहता था और इसका पता नहीं लगाया जा सकता था लेकिन अब Kaspersky ने यूजर्स का काम आसान कर दिया है। 

आईफोन में Pegasus स्पाईवेयर मौजूद होने की स्थिति में Kaspersky रिसर्चर्स की ओर से बताए गए तरीके के साथ इसका पता लगाया  जा सकता है। Kaspersky की ग्लोबल रिसर्च  एंड  एनालिसिस टीम (GReAT) ने ऐसे खतरे का पता लगाने का आसान तरीका तो बताया ही है, साथ ही यूजर्स के लिए एक सेल्फ-चेक टूल भी डिजाइन किया गया है। 

यह भी पढ़ें: Instagram अकाउंट पर दिखेगा ब्लू टिक, Free वेरिफिकेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई 

सिस्टम लॉग में मिलते हैं स्पाईवेयर के संकेत

Kaspersky Experts की मानें तो पेगासस  इन्फेक्शन होने की स्थिति में इसके संकेत अनकन्वेंशनल सिस्टम लॉग Shutdown.log में  मिल जाते हैं। iOS डिवाइसेज में यह लॉग sysdiagnose archive का हिस्सा बनाया जाता है। यह आर्काइव हर रीबूट डाटा स्टोर करता है, जहां पेगासस की ओर से होने वाली ऐक्टिविटी के संकेत मिलते हैं। 

खुद को सुरक्षित रखने के लिए ऐसा करें आप

वॉट्सऐप पर जासूसी जैसे खतरे से बचना चाहते हैं तो रोज  अपना डिवाइस रीस्टार्ट करने में समझदारी है। रिसर्चर्स का कहना है कि पेगासस जीरो-क्लिक अटैक्स करता है, जो डिवाइस पर टिकते नहीं हैं। ऐसे में रीस्टार्ट करने से काम बन सकता है। इसके अलावा iOS में यूजर्स लॉकडाउन मोड का इस्तेमाल करते हुए भी जासूसी से बच सकते  हैं। 

WhatsApp की सबसे कमाल ट्रिक, बिना फोन देखे पता चल जाएगा कि किसका मेसेज आया

डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखने, फेसटाइम और iMessage को टर्न-ऑफ करने, अनजान लिंक्स पर क्लिक ना करने, बैकअप चेक करने जैसे काम करते हुए भी खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए MVT और Kaspersky के टूल इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *