ऐप पर पढ़ें
नया फोन खरीदना हो तो 5G मॉडल खरीदने में ही समझदारी है क्योंकि Jio और Airtel की 5G इंटरनेट स्पीड का फायदा उसी स्थिति में मिल सकता है, अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन हो। अच्छी बात यह है कि आप 10,000 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर 5G फोन खरीद सकते हैं। इन डिवाइसेज की लिस्ट में रेडमी और नोकिया जैसे ब्रैंड्स के फोन भी शामिल हैं। आप इनमें से बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं।
Lava Blaze 5G
बजट फोन में 6.5 इंच HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है और 5G कनेक्टिविटी के अलावा इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा LPDDR4X रैम और 5000mAh बैटरी मिलती है। अमेजन पर 10,499 रुपये में मिल रहे इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ₹10 हजार से कम में 5 धांसू फोन: सैमसंग, रियलमी और रेडमी लिस्ट में
Poco M6 Pro 5G
पोको फोन को 10,499 रुपये में Flipkart से खरीदा जा सकता है। 6.79 इंच का FHD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके रियर पैनल पर 50MP डुअल कैमरा दिया गया है और इसमें 8MP सेल्फी कैमरा दिया है।
Nokia G42 5G
नोकिया का यह स्मार्टफोन 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले 6.5 इंच स्क्रीन साइज के साथ दिया गया है। यह Qualcomm Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर के साथ 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ आता है और इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है।
12 हजार रुपये तक सस्ते में लेटेस्ट Samsung फोन, खास डिस्काउंट ऑफर
Itel P55 5G
टेक ब्रैंड आईटेल का यह फोन अमेजन इंडिया पर 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 6.6 इंच का 90Hz डिस्प्ले HD+ रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है और फोन MediaTek Dimensity 6080 5G प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा और सामने 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi 11 Prime 5G
शाओमी का यह स्मार्टफोन अमेजन से सिल्वर क्रोम फिनिश में 9,749 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है और MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है।