
![]()
मुंबई: निर्देशक संजय लीला भंसाली का नाम हिंदी सिनेमा में ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘पद्मावत’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ लंबे समय से चर्चा में है। इसी बीच सीरीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। कुछ समय पहले रिलीज हुए फिल्म के पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी। अब ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक वीडियो कब रिलीज होगा, इसकी घोषणा मेकर्स ने कर दी है।
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ का नाम काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, अब दर्शकों की बेसब्री काफी बढ़ गई है। मेकर्स ने इसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसमें यह बताया गया है कि ‘हीरामंडी’ की पहली झलक 1 फरवरी यानी गुरुवार को रिलीज किया जाएगा। ‘हीरामंडी’ संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज है, इसके जरिए वह डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
सीरीज की बात करें तो इसकी कहानी पाकिस्तान के रेड लाइट एरिया से प्रेरित है। भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से पहले हीरामंडी की तवायफें बहुत मशहूर थीं। अब इन तवायफों की कहानी को भंसाली दर्शकों के बीच पेश करने जा रहे हैं। ‘हीरामंडी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। सीरीज में ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी और शर्मिन सहगल जैसी अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इसके पोस्टर में सभी एक्ट्रेस के लुक जारी किए गए थे।