Last Updated:
Benefits of Watermelon Seeds: तरबूज के बीज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. ये हार्ट, पाचन, इम्यून सिस्टम, स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. इनके नियमित सेवन से शरीर को एनर्जी मिलती है और कई बीमारियों से ब…और पढ़ें

तरबूज के बीज हार्ट हेल्थ को बूस्ट कर सकते हैं.
हाइलाइट्स
- एक्सपर्ट्स की मानें तो तरबूज के बीज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.
- ये दिल, पाचन, इम्यून सिस्टम, स्किन और बालों के लिए फायदेमंद हैं.
- नियमित सेवन से एनर्जी मिलती है और बीमारियों से बचाव होता है.
Watermelon Seeds Benefits: गर्मियों में तरबूज खाना सभी को पसंद होता है. तरबूज स्वाद में जबरदस्त होने के साथ पानी से भरपूर होता है. तरबूज को बेस्ट हाइड्रेटिंग फूड माना जाता है. इसमें पोषक तत्वों की भरमार होती है. तरबूज खाते वक्त अधिकतर लोग इसके बीज निकालकर फेंक देते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि तरबूज के बीज पोषण से भरपूर होते हैं और सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इनमें प्रोटीन, हेल्दी फैट्स, फाइबर, मैग्नीशियम, आयरन, जिंक और पोटैशियम जैसे कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.
तरबूज के बीजों में पाया जाने वाला प्रोटीन और हेल्दी फैट्स त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और उसे अंदर से पोषण देते हैं. साथ ही इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को एजिंग के लक्षणों से बचाते हैं. बालों की बात करें तो इनमें मौजूद आयरन और प्रोटीन बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाने में मदद करते हैं. कुछ रिसर्च में पाया गया है कि तरबूज के बीज ब्लड शुगर को संतुलित करने में मदद कर सकते हैं. इनमें मौजूद मैग्नीशियम इंसुलिन की क्रिया को बेहतर बनाता है और ब्लड शुगर लेवल स्थिर रखने में मदद करता है. हालांकि डायबिटीज रोगियों को डॉक्टर की सलाह के बाद ही इनका सेवन करना चाहिए.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.