HDFC raised ₹29,829 crore in the last week of the year | साल के आखिरी हफ्ते में HDFC ने ₹29,829 करोड़ जुटाए: टॉप-10 में से 8 कंपनियों ने ₹1.30 लाख करोड़ कमाई की, TCS और इंफोसिस रहे लूजर

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बीते हफ्ते शेयर बाजार में उतार चढ़ाव और क्रिसमस की एक अतिरिक्त छुट्टी के बीच मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 ने ₹1,29,899.22 करोड़ की कमाई की है। इसमें HDFC बैंक, LIC, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप गेनर रहे हैं।

साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते में HDFC ने ₹29,829 करोड़ की कमाई कर अपने मार्केट कैपिटलाइजेशन को ₹12,97,972.04 करोड़ कर लिया है। वहीं LIC ने भी ₹25,426.49 करोड़ जोड़ा है, अब कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर ₹5,27,062.06 करोड़ हो गया है।

TCS और इंफोसिस को नुकसान
जबकि TCS और इंफोसिस को 2023 के अंतिम हफ्ते में नुकसान का सामना करना पड़ा है। TCS का मार्केट कैप ₹11,105.22 करोड़ गिरकर ₹13,88,591.70 करोड़ रहा। वहीं इंफोसिस को इस दौरान ₹7,946.24 करोड़ का नुकसान हुआ और इसका मार्केट कैप ₹6,40,351.80 करोड़ रह गया है।

मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या होता है?
मार्केट कैप किसी भी कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों यानी वे सभी शेयर, जो फिलहाल उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं, की वैल्यू है। इसका कैलकुलेशन कंपनी के जारी शेयरों की टोटल नंबर को स्टॉक की प्राइस से गुणा करके किया जाता है। मार्केट कैप का इस्तेमाल कंपनियों के शेयरों को कैटेगराइज करने के लिए किया जाता है।

मार्केट कैप = (आउटस्टैंडिंग शेयरों की संख्या) x (शेयरों की कीमत)मार्केट कैप कैसे घटता-बढ़ता है?
मार्केट कैप के फॉर्मूले से साफ है कि कंपनी की जारी शेयरों की कुल संख्या को स्टॉक की कीमत से गुणा करके इसे निकाला जाता है। यानी अगर शेयर का भाव बढ़ेगा तो मार्केट कैप भी बढ़ेगा और शेयर का भाव घटेगा तो मार्केट कैप भी घटेगा।

मार्केट-कैप कैसे काम आता है?
किसी कंपनी के शेयर में मुनाफा मिलेगा या नहीं इसका अनुमान कई फैक्टर्स को देख कर लगाया जाता है। इनमें से एक फैक्टर मार्केट कैप भी होता है। निवेशक मार्केट कैप को देखकर पता लगा सकते हैं कि कंपनी कितनी बड़ी है। कंपनी का मार्केट कैप जितना ज्यादा होता है, उसमे निवेश करना उतना ही सुरक्षित माना जाता है। डिमांड और सप्लाई के अनुसार स्टॉक की कीमतें बढ़ती और घटती हैं। इसलिए मार्केट कैप उस कंपनी की पब्लिक पर्सीवड वैल्यू होती है।

यह खबर भी पढ़ें…

इस साल शेयर बाजार ने 18% रिटर्न दिया: साल के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 170 अंक गिरा, ट्राइडेंट टेकलैब्स करीब 185% चढ़ा

साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार (29 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 170 अंक की गिरावट के साथ 72,240 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 47 अंक की गिरावट रही, यह 21,731 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *