HBD Lakshmi Mittal: 75 साल के हुए लक्ष्मी मित्तल, ऐसा रहा मिल में ट्रेनी से लेकर ‘स्टील किंग’ बनने का सफर

Last Updated:

HBD Lakshmi Mittal: स्टील बिजनेस का नाम लेने के साथ ही सबसे पहले जेहन में जो नाम आता है वह लक्ष्मी निवास मित्तल है. 15 जून 1950 राजस्थान के चूरु जिले में जन्मे लक्ष्मी निवास मित्तल आज 75 साल के हो गए हैं. आइए ज…और पढ़ें

75 साल के हुए लक्ष्मी मित्तल, ऐसा रहा ट्रेनी से लेकर 'स्टील किंग' बनने का सफर

राजस्थान में जन्म, कोलकाता से आगाज, आज दुनिया में हैं ‘स्टील किंग’ के नाम से मशहूर

हाइलाइट्स

  • लक्ष्मी मित्तल का जन्म 15 जून 1950 को राजस्थान में हुआ था.
  • साल 1976 में लक्ष्मी मित्तल ने आर्सेलर मित्तल कंपनी बनाई.
  • साल 2008 में मित्तल को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

HBD Lakshmi Mittal: ‘स्टीग किंग’ के नाम से दुनिया भर में मशहूर उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल का आज जन्मदिन है. एक समय में दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में आने वाले मित्तल आज 75 साल के हो गए हैं. 15 जून, 1950 को जन्मे लक्ष्मी मित्तल लंदन में बसे भारतीय मूल के उद्योगपति हैं. आइए जानते हैं, उनके कॉमन मैन से ग्लोबल स्टील किंग बनने का सफर

लक्ष्मी निवास मित्तल का जन्म 15 जून, 1950 में राजस्थान के चूरु जिले के सादुलपुर में हुआ था. साल 1960 के दशक में मित्तल का परिवार कोलकाता चला गया था, जहां उनके पिता एक स्टील मिल चलाते थे. मित्तल ने सेंट जेवियर्स कॉलेज में विज्ञान की पढ़ाई करते हुए मिल में काम किया. ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने मिल में ट्रेनी के रूप में काम किया.

साल 1976 में बनाई आर्सेलर मित्तल कंपनी
वे साल 1976 में इंडोनेशिया चले गए थे, जहां उन्होंने एक छोटी स्टील कंपनी स्थापित की, जिसे आज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील मैन्युफैक्चरर कंपनी आर्सेलर मित्तल के नाम से जाना जाता है. 2004 में इस्पात इंटरनेशनल और एलएनएम होल्डिंग्स के मर्जर और इंटरनेशनल स्टील ग्रुप के एक साथ अधिग्रहण के बाद मित्तल स्टील की स्थापना की गई. इसके तुरंत बाद, 2006 में, मित्तल स्टील ने आर्सेलर के साथ विलय के लिए एक बोली शुरू की, जिससे आर्सेलर मित्तल का निर्माण हुआ.

कई अवार्ड से सम्मानित
स्टील डेवलपमेंट को लेकर उन्हें कई अवार्ड से सम्मानित भी किया गया. साल 1996 में उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका में न्यू स्टील द्वारा ‘स्टीलमेकर ऑफ द ईयर’ और साल 1998 में ग्लोबल स्टील डेवलपमेंट में उद्यमशीलता, नेतृत्व और सफलता के लिए वर्ल्ड स्टील डायनेमिक्स द्वारा ‘विली कोर्फ स्टील विजन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. उन्हें साल 2004 में फॉर्च्यून पत्रिका के ‘यूरोपियन बिजनेसमैन ऑफ द ईयर’ और संडे टाइम्स द्वारा ‘बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर’, टाइम पत्रिका द्वारा ‘इंटरनेशनल न्यूजमेकर ऑफ द ईयर’ नामित किया गया था. साल 2006 में फाइनेंशियल टाइम्स द्वारा उन्हें ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया गया था. जनवरी 2007 में, मित्तल को किंग्स कॉलेज लंदन से फेलोशिप प्रदान की गई, जो कॉलेज का सर्वोच्च पुरस्कार है.

पद्म विभूषण से सम्मानित
जनवरी 2008 में, मित्तल को भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

फरवरी 2021 में बने आर्सेलर मित्तल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन
मित्तल की पहचान आज एक मशहूर ग्लोबल कारोबारी के रूप में होती है और वे अलग-अलग सलाहकार परिषदों के बोर्ड में कार्यरत हैं. इसके अलावा वह शिक्षा और बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय हैं. आर्सेलर मित्तल में अपनी भूमिका के अलावा मित्तल अलग-अलग बोर्डों और सलाहकार परिषदों के सक्रिय भागीदार हैं. वे एपेरम के बोर्ड के अध्यक्ष और गोल्डमैन सैक्स के बोर्ड के सदस्य हैं. लक्ष्मी एन. मित्तल फरवरी 2021 में आर्सेलर मित्तल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने. इससे पहले वे आर्सेलर मित्तल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे.

vinoy jha

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें

homebusiness

75 साल के हुए लक्ष्मी मित्तल, ऐसा रहा ट्रेनी से लेकर ‘स्टील किंग’ बनने का सफर

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *