Hasan Mahmud Appointed Bangladesh New Foreign Minister After Pm Sheikh Hasina Govt Formation – Amar Ujala Hindi News Live

Hasan Mahmud appointed Bangladesh new Foreign Minister after PM Sheikh Hasina Govt formation

बांग्लादेश के मंत्री हसन महमूद
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बांग्लादेश की नई सरकार में हसन महमूद को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। वह अब्दुल मोमेन की जगह लेंगे। प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिछले कार्यकाल में हसन महमूद को बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पीएम शेख हसीना ने असदुज्जमां खान पर फिर से भरोसा जताया है। उन्हें दोबारा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। असदुज्जमां खान नई सरकार में भी गृह मंत्री बने रहेंगे।

शेख हसीना ने गुरुवार को पांचवीं बार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 36 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई। नई सरकार के कैबिनेट मंत्रियों बंगभवन में पद की शपथ ली। शेख हसीना की 36 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में 25 कैबिनेट मंत्री और 11 राज्य मंत्री शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *