ऐप पर पढ़ें
Haryana Board 2024: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH), हरियाणा ने आज कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। हरियाणा बोर्ड पहले ही जानकारी दे दी थी कि 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड 20 फरवरी, 2024 को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूल प्रशासन छात्रों के यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करेंगे।
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से किया जाएगा। जहां कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च 2024 को समाप्त होगी। वहीं कक्षा 12वी्ं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी और 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के लिए परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में दोपहर 12.30 से 3 बजे तक किया जाएगा।
बता दें, कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा का आयोजन राज्य भर के 1482 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। दोनों कक्षाओं में कुल 5,80,533 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। जहां कक्षा 10वीं में 3,03,869 छात्र और कक्षा 12वीं में 2,21,484 छात्र परीक्षा में बैठने जा रहे हैं।
इसके अलावा, राज्य भर में लगभग 55,190 उम्मीदवार ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे, जिनमें से 23,270 माध्यमिक (ओपन स्कूल) कक्षा के लिए और 31,910 छात्र सीनियर सेकेंडरी (ओपन स्कूल) कक्षा के लिए हैं।
जब स्कूल प्रशासन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्रों को देंगे,तो छात्रों को एडमिट कार्ड में कुछ जरूरी जानकारी देखने की सलाह दी जाती है। जैसे छात्र एडमिट कार्ड में अपना नाम, रोल नंबर, अपनी फोटो, अपने सिग्नेचर, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा केंद्र का पता, स्कूल का नाम, विषय के नाम और कोड, और परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देश जैसे जानकारियों को जरूर चेक कर लें।