Haryana Accident: Canter Crushed Four Children In Karnal, Two Died, Two Were In Critical Condition – Amar Ujala Hindi News Live

Haryana Accident: Canter crushed four children in Karnal, two died, two were in critical condition

विलाप करते परिजन।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे पर नमस्ते चौक के पास मंगलवार दोपहर बाद एक कैंटर चालक ने चार बच्चों को कुचल दिया जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। जिनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल बच्चों का इलाज कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में चल रहा है। राहगीरों ने आरोपी चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसे पीट दिया। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि चालक नशे में था।

सेक्टर-16 निवासी आठ वर्षीय वारिश व राजेंद्र अपने साथियों श्रवण व गोलू के साथ मंगलवार दोपहर हाईवे स्थित नमस्ते चौक के पास गुब्बारों से खेल रहे थे। सभी हाईवे की रेलिंग के पास खड़े थे। तभी चंडीगढ़ की ओर से आए तेज रफ्तार कैंटर के चालक ने चारों को कुचल दिया जिससे वारिश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजेंद्र की इलाज के दौरान मौत हुई। चारों बच्चों की उम्र आठ से 12 साल के बीच बताई गई है।

सूचना के बाद भी देर से पहुंची पुलिस

हादसे के बाद मौके से भाग रहे कैंटर के चालक को राहगीरों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसके बाद 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना के काफी देर बाद तक पुलिस और एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद निजी वाहन से घायल बच्चों को नागरिक अस्पताल भेजा गया।

इसके बाद पहुंची सेक्टर-4 चौकी पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से मृतक बच्चे के शव को मोर्चरी हाउस भेजा और उसके परिजनों को सूचना दी। बताया जा रहा है कि मृतक वारिश अपने नाना के घर पर रहता था और वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।

हादसा सेक्टर-चार के पास हुआ। दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शव गृह में रखवा दिए हैं। वहीं कैंटर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। -सोनू नरवाल, डीएसपी, करनाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *