
Bittu Bajrangi brother attacked
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल (32) पर बुधवार देर रात कार सवार बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने के बाद पीड़ित महेश खुद को बचाने के लिए नाले में कूद गए। वहीं बदमाश कार में सवार होकर भाग निकले। घटना रात एक बजे की है। बाबा सब्जी मंडी में एक कचौड़ी वाले की दुकान पर महेश बैठे थे।
महेश को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नूंह दंगे का आरोपी और गोरक्षा बजरंग फोर्स का राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी सारन थाना इलाके की पर्वतिया काॅलोनी के संजय इंक्लेव का रहने वाला है। छोटे भाई महेश पांचाल ने पुलिस को बयान दे दिए हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह घर के पास बनी बाबा सब्जी मंडी में बैठे थे। रात करीब एक बजे कार में सवार होकर चार-पांच युवक पहुंचे। एक युवक ने महेश से पूछा कि क्या वह बिट्टू बजरंगी का भाई है। महेश के हां कहने पर आरोपियों ने उसपर पेट्रोल उड़ेल दिया और माचिस से आग लगा दी। एकदम से आग की लपटों में घिरे महेश ने खुद को बचाने के लिए पास में बने छोटे नाले में छलांग लगा दी।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए। किसी तरह आग बुझाने के बाद महेश दौड़ते हुए अपने घर पहुंचे और परिजनों को मामले की सूचना दी। राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी भाई को लेकर बीके अस्पताल पहुंचा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में दिल्ली सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया। हालांकि उनकी हालत खराब देखकर परिजनों ने महेश को एनआईटी-3 स्थित संतोष अस्पताल में भर्ती करा दिया।