Harshal Patel | Vijay Hazare Trophy 2023; Haryana Vs Rajasthan Final; Sumit Kumar| Rahul Chahar |Khaleel Ahmed | 30 साल पुराने टूर्नामेंट के फाइनल में राजस्थान को 30 रन से हराया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Harshal Patel | Vijay Hazare Trophy 2023; Haryana Vs Rajasthan Final; Sumit Kumar| Rahul Chahar |Khaleel Ahmed

राजकोट3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सुमित कुमार प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे। उन्होंने नाबाद 28 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी हासिल किए। - Dainik Bhaskar

सुमित कुमार प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे। उन्होंने नाबाद 28 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी हासिल किए।

हरियाणा की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। टीम ने वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में राजस्थान को 30 रन से हराया। सुमित कुमार प्लेयर ऑफ द फाइनल चुने गए। उन्होंने नाबाद 28 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी हासिल किए। साथ ही तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए।

राजकोट के मैदान पर शनिवार को हरियाणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 50 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन बनाए। 288 रन का टारगेट चेज करने उतरी राजस्थान की टीम 48 ओवर में 257 रन पर ऑलआउट हो गई।

हरियाणा ने पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1993 में हुई थी।

हरियाणा ने पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1993 में हुई थी।

अंकित और अशोक के अर्धशतक
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी हरियाणा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 3 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। यहां युवराज सिंह एक रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में अंकित कुमार (88 रन) ने हिमांशु राणा के साथ 47 बॉल पर 38 रन की पार्टनरशिप की। यहां हिमांशु 10 रन बनाकर आउट हो गई।

हिमांशु के आउट होने के बाद अंकित ने अशोक मेनारिया के साथ 151 बॉल पर 124 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया। मिडिल ऑर्डर में रोहित 20, निशांत 29, राहुल तेवतिया 24 और सुमित कुमार 28 रन बनाए।

हरियाणा के ओपनर अंकित कुमार ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए।

हरियाणा के ओपनर अंकित कुमार ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए।

अनिकेत चौधरी ने झटके 4 विकेट
राजस्थान की ओर से अनिकेत चौधरी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने 4.90 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। चौधरी के अलावा, अरफत खान ने 2 विकेट लिए।

अनिकेत चौधरी ने अपने कोटे के 10 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट लिए।

अनिकेत चौधरी ने अपने कोटे के 10 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट लिए।

बेअसर रहा अभिजीत का शतक
स्कोर चेज कर रही राजस्थान के ओपनर अभिजीत तोमर ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 129 बॉल पर 10 चौके और 2 छक्के समेत 106 रन बनाए। कुनाल सिंह राठौर ने 79 रन बनाए।

राजस्थान के ओपनर अभिजीत तोमर और कुनाल सिंह राठौर 121 की पार्टनरशिप की, लेकिन टीम को नहीं जिता सके।

राजस्थान के ओपनर अभिजीत तोमर और कुनाल सिंह राठौर 121 की पार्टनरशिप की, लेकिन टीम को नहीं जिता सके।

सुमित और हर्षल को 3-3 विकेट
हरियाणा की ओर से सुमित कुमार और हर्षल पटेल ने 3-3 विकेट लिए। अंशुल और राहुल को 2-2 विकेट मिले।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *