hardik pandya wearing 15 crore watch richard mille rm27-02 ca fq during ind vs pak champions trophy match

India vs Pakistan Champions Trophy: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारत के लिए पहला विकेट हार्दिक पांड्या ने चटकाया, उन्होंने बाबर आजम को आउट किया. इसके बाद उन्होंने सऊद शकील के रूप में सेट बल्लेबाजी को चलता किया, जो 62 रन बना चुके थे. इस बीच फैंस की नजरें हार्दिक पांड्या की घड़ी पर गई, जिसे वह पहनकर मैदान पर उतरे. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि इस घड़ी की कीमत 15 करोड़ रूपये है.

ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास महंगा घर, करोड़ों की कारें हैं. हार्दिक को घड़ियों का भी काफी शौक है. लेकिन क्या सच में हार्दिक पांड्या की उस घड़ी की कीमत 15 करोड़ है, जो वह पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पहनकर उतरे. 

जानिए किस ब्रांड की घड़ी पहने मैदान पर उतरे हार्दिक पांड्या 

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ Richard Mille की राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन की घड़ी (Richard Mille RM27-02 CA FQ Tourbillon) पहनकर मैदान में उतरे. इस घड़ी की कीमत की बात करें तो इसकी वेबसाइट पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है. वेबसाइट पर सिर्फ आपको शिपिंग चार्ज के बारे में बताया गया है, जबकि घड़ी की कीमत जानने के लिए आपको वेबसाइट पर रिक्वेस्ट का ऑप्शन क्लिक करना होगा.

वैसे इस कंपनी की घड़ियां काफी महंगी और लग्जरी होती है तो कहा जा सकता है कि इसकी कीमत करोड़ों में ही होगी. इसके आलावा भी हार्दिक पांड्या के पास कई लग्जरी घड़ियां हैं. 

दुबई में खेला जा रहा है भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच दुबई में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने धीमे लेकिन अच्छी शुरुआत की थी. हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को जल्दी आउट किया लेकिन सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने शतकीय साझेदारी कर पाक टीम को संभाल लिया था. इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ा, उन्होंने रिजवान (46) को बोल्ड किया. इसके बाद हार्दिक ने सऊद शकील (62) के रूप में सेट बल्लेबाज को आउट किया. कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में सलमान आगा और शाहीन शाह अफरीदी को आउट कर पाकिस्तान को बैक फुट पर ला दिया.

 

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *