Hardik Pandya| IPL-2024 MI VS GT match report and analysis; Rohit Sharma | Shubman Gill | Jasprit Bumrah | फिर IPL सीजन में पहला मैच हारी मुंबई: गुजरात ने 6 रन से हराया; आखिरी 6 बैटर्स 25 रन ही बना सके

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Hardik Pandya| IPL 2024 MI VS GT Match Report And Analysis; Rohit Sharma | Shubman Gill | Jasprit Bumrah

अहमदाबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस एक बार IPL सीजन का पहला मैच हार गई है। इस बार में टीम को 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने 6 रन से हराया। मुंबई को 2012 के बाद से अपने पहले मैच में जीत का इंतजार है। आखिरी बार टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था।

रविवार रात को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। साई सुदर्शन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने साई सुदर्शन ने 39 बॉल पर 45 रन की पारी खेली और एक विकेट भी लिया।

मुंबई की हार के कारण…

  • बुमराह को पहला ओवर नहीं दिया, कप्तान खुद नई बॉल लेकर आए मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पंड्या ने जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर नहीं दिया और खुद नई बॉल से बॉलिंग करने आ गए। पंड्या-ल्यूक की जोड़ी नई बॉल से विकेट नहीं निकाल सकी। इसका फायदा उठाकर गुजरात ने 7 ओवर में 56 रन बना लिए। टीम को पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर दिलाया।
  • फिनिशर्स अपना रोल नहीं निभा सके रोहित-ब्रेविस के पारी संभालने के बाद टीम के फिनिशर्स अपना रोल नहीं निभा सके। टिम डेविड और हार्दिक पंड्या 11-11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
  • आखिरी 5 ओवर में 6 विकेट गंवाए टीम ने आखिरी 5 ओवर में लगातार विकेट गंवाए। एक समय टीम का स्कोर 15 ओवर में 126/3 था और मुंबई को जीत के लिए 30 बॉल पर 43 रन चाहिए थे। डेवाल्ड ब्रेविस 46 रन पर खेल रहे थे, लेकिन ब्रेविस के आउट होने के बाद विकेट गिरने लगे और टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी।

रोहित-ब्रेविस की पारियां बेअसर, आखिरी 5 विकेट 18 रन बनाने में गंवाए
शून्य पर ईशान किशन का विकेट गंवाने के बाद रोहित शर्मा ने मुंबई की पारी को आगे बढ़ाया। नमन धीर ने 10 बॉल पर 20 रन की छोटी पारी खेली। उनके बाद आए ब्रेविस डेवाल्ड ने रोहित के साथ 55 बॉल पर 77 रन की साझेदारी करके मुंबई को रन चेज में बनाए रखा। यहां तक मुंबई की मैच में मजबूत पकड़ थी। तब टीम का स्कोर 12 ओवर में 107/2 था।

इसके बाद रोहित और ब्रेविस आउट हुए। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम की पारी बिखर गई। स्थिति यह थी कि आखिरी के 6 बल्लेबाज 25 रन भी नहीं जोड़ सके। गुजरात की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट साई सुदर्शन को मिला।

साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया की असरदार पारियां
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की ओर से साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया ने असरदार पारियां खेलीं। सुदर्शन ने 39 बॉल पर 45 रन बनाए, जबकि तेवतिया ने 15 बॉल पर 22 रन स्कोर किए। कप्तान शुभमन गिल ने 31 रन का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। जेराल्ड कूट्जी को 2 विकेट मिले। एक विकेट पीयूष चावला के खाते में आया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलनी, पीयूष चावला, पीयूष चावला, जेराल्ड कूट्जी, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड।
इम्पैक्ट प्लेयर : डेवाल्ड ब्रेविस।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन।
इम्पैक्ट प्लेयर : मोहित शर्मा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *