Hardik Pandya Has Started Training Session Photo Goes Viral On Social Media Latest Sports News

Hardik Pandya Injury Update: पिछले दिनों वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. इसके बाद से हार्दिक पांड्या मैदान पर नहीं दिखे. लेकिन अब भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, हार्दिक पांड्या जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर में हार्दिक पांड्या ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या जल्दी ही वापसी कर सकते हैं.

वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए थे हार्दिक पांड्या

फिलहाल, भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर है. साउथ अफ्रीकी दौरे पर हार्दिक पांड्या चोट के कारण नहीं खेल सके. लेकिन क्या भारत-अफगानिस्तान सीरीज में हार्दिक पांड्या वापसी कर पाएंगे? भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 11 जनवरी को खेला जाएगा. लेकिन हार्दिक पांड्या भारत-अफगानिस्तान सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या जल्द वापसी कर सकते हैं. इस तरह भारतीय फैंस के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है.

फिर मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखेंगे हार्दिक पांड्या…

पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया था. इस तरह आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आएंगे. साथ ही मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. हालांकि, हार्दिक पांड्या इससे पहले भी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2015 सीजन में हार्दिक पांड्या पहली बार खेले. इसके बाद हार्दिक पांड्या आईपीएल 2021 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे. इसके बाद आईपीएल 2022 से पहले वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने थे.

ये भी पढ़ें-

Rohit Sharma: फिर ‘सिक्सर किंग’ बने रोहित शर्मा! इस साल जड़े रिकॉर्ड छक्के; 10 सालों में 7वीं बार किया कारनामा

Shaheen Afridi: सबसे ज्यादा बॉल डालने के डालने में शाहीन अफरीदी का मुकाबला नहीं, शमी-सिराज तो टक्कर से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *