Hardik And Krunal Pandya Cheated For Almost Four Crore Stepbrother Vaibhav Pandya Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

Hardik and Krunal Pandya cheated for almost four crore stepbrother vaibhav pandya arrested

क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या
– फोटो : ट्विटर

विस्तार


मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2024 का सीजन अच्छा नहीं रहा है और टीम को उनकी कप्तानी में चार में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस को अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम पर गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इस बड़े मैच से पहले ही अब हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पांड्या से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को चुना और किसी ने नहीं बल्कि इनके सौतेले भाई वैभव पांड्या ने लगाया है। 

हार्दिक-क्रुणाल से हुई 4.3 करोड़ रुपये की ठगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वैभव पर पार्टनरशिप फर्म के जरिये हार्दिक और क्रुणाल को 4.3 करोड़ रुपये का चुना लगाने का आरोप लगा है। हार्दिक और क्रुणाल की शिकायत पर ही मुंबई पुलिस की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग ने मामला दर्ज कर वैभव को गिरफ्तार कर लिया है। वैभव पर धोखा देने और जालसाजी के आरोप में मुकादमा दर्ज हुआ है और इसी के तहत उन पर कार्रवाई की गई है। 

क्या है पूरा मामला?

हार्दिक, क्रुणाल और वैभव ने तीन साल पहले संयुक्त रूप से पॉलिमर बिजनेस की शुरुआत की थी। इसमें हार्दिक और क्रुणाल की 40-40 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जबकि उनके सौतेले भाई वैभव 20 प्रतिशत के हिस्सेदार थे और बिजनेस का दैनिक कामकाज संभालने का जिम्मा भी उन पर ही था। पार्टनरशिप के करार के अनुसार, इसी के तहत तीनों के बीच लाभ का बंटवारा होना तय हुआ था। लेकिन आरोप यह है कि वैभव ने हार्दिक और क्रुणाल को बताए बिना ही ऐसा ही एक और बिजनेस शुरू किया जो पार्टनरशिप करार का उल्लंघन है। इसका नतीजा यह हुआ कि इन तीनों के बीच ऑरिजिनल बिजनेस के मुनाफे में गिरावट आई जिसके कारण इन्हें करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वैभव पर यह भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने चुपके से अपने मुनाफे की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 33.3 फीसदी कर दी थी जिससे हार्दिक और क्रुणाल पर वित्तीय प्रभाव पड़ा। जब इस बात की जानकारी पांड्या ब्रदर्स को लगी तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की और मामला आगे बढ़ा। हालांकि इस मामले को लेकर अबतक हार्दिक या क्रुणाल में से किसी का कोई बयान सामने नहीं आया है। 

आईपीएल में व्यस्त हैं पांड्या ब्रदर्स

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या इन दिनों आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं। हार्दिक जहां मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं, वहीं क्रुणाल लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं। हार्दिक के लिए पिछले कुछ महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। पहले हार्दिक पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें बीच टूर्नामेंट में टीम से बाहर बैठना पड़ा था। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और रोहित शर्मा की जगह टीम का कप्तान बनाया। इससे रोहित के फैंस काफी नाराज हुए और आईपीएल मैचों के दौरान हार्दिक की जमकर हूटिंग की गई। मुंबई को हार्दिक की कप्तानी में शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि टीम ने पिछले रविवार दिल्ली कैपिटल्स को हराकर टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में पहली जीत दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *