Happy New Year 2024 Zomato And Swiggy Breaks All Kind Of Records For Food Order On The Eve Of 31st December

Zomato and Swiggy: साल 2024 का शानदार आगाज हो चुका है. पूरी दुनिया में इसका जमकर स्वागत किया गया. लोगों ने खूब पार्टियां कीं. इससे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमेटो और स्विगी (Zomato and Swiggy) को जबरदस्त फायदा हुआ है. इसके साथ ही इनकी सब्सिडरी ब्लिंकिट और इंस्टामार्ट (Blinkit and Instamart) के खजाने भी भर गए हैं. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जब लोग जश्न में व्यस्त थे, ये कंपनियां पैसा बटोर रही थीं. कंपनियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जोमाटो को हर सेकेंड 140 ऑर्डर मिले और स्विगी ने बताया कि उनके प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई है. 

6 साल के बराबर ऑर्डर 2023 के आखिरी दिन डिलीवर किए 

जोमेटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) के सोशल मीडिया पर लिखा कि फ़ूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने 2023 की आखिरी शाम को बड़ी संख्या में ऑर्डर डिलीवर किए. यह आंकड़ा 2015 से 2020 तक 6 साल की नव वर्ष की पूर्व संध्या पर किए गए ऑर्डर के बराबर है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि शाम 8.06 बजे 8422 ऑर्डर किए गए. यह आंकड़ा 140 ऑर्डर प्रति सेकेंड बनता है. महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए. कोलकाता के एक कस्टमर ने 125 आइटम एक ही ऑर्डर में मंगाए. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि हमने अपने एक दिन में ऑर्डर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आप सभी का धन्यवाद.

ब्लिंकिट ने तोड़ डाले कई सारे रिकॉर्ड  

ब्लिंकिट के को फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींडसा (Albinder Dhindsa) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हमने एक दिन में ऑर्डर और प्रति मिनट ऑर्डर का नया रिकॉर्ड बना लिया है. इसके अलावा एक दिन में सबसे ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक्स, टॉनिक वॉटर, चिप्स और हमारे डिलीवरी सहयोगियों को मिले टिप्स का रिकॉर्ड भी टूट गया है. इसमें फिलहाल कमी आती नहीं दिखा रही. थैंक यू इंडिया. 

स्विगी फूड और इंस्टामार्ट भी बनाते रहे अनूठे रिकॉर्ड 

स्विगी के सीईओ रोहित कपूर (Rohit Kapoor) ने ट्वीट किया कि न्यू ईयर 2024 में स्विगी फूड और इंस्टामार्ट पर कई रिकॉर्ड टूटे हैं. स्विगी इंस्टामार्ट पर ऑर्डर प्रति मिनट सबसे ज्यादा रहा. इसने क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हुए ऑर्डर का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. देशभर में हो रही पार्टियों के चलते इंस्टामार्ट पर टॉनिक वॉटर, कॉकटेल मिक्सर और ग्लास की बिक्री 10 गुना बढ़ गई. 

ये भी पढ़ें 

Airport Food: 600 रुपये के डोसा के बाद अब 500 रुपये के राजमा चावल की धूम, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *