Happy New Year 2024 Wishes, Quotes and Shayari: नए साल का स्वागत हो गया है। पिछले साल की सभी यादों से सीख लेकर नए साल में आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर आप भी अपने बड़ों से नए साल का आशीर्वाद लें और छोटों को आशीष दें। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ चुनिंदा मैसेज जिन्हें आप नववर्ष पर शेयर कर सकते हैं-
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
Happy New Year
नए साल में करें ये पहला काम, सबसे पहले लें गणेश जी का नाम
विघ्न हटाकर आपकी जिंदगी में, ये देंगे आपको शुभ आशीर्वाद
2024 Happy New Year
मायूसी रहे आपसे कोसों दूर, सफलता और खुशियां मिलें भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं
कबीर जी ने कहा था,
कल करे सों आज कर,
आज करे सों अब,
नए साल में खूब करों उन्नति, खुशहाल बनाओं अपना कल
2024 नव वर्ष की शुभकामनाएं
दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले, आपको सबसे पहले
नए साल की शुभकामनाएं!
Happy New Year 2024: इन शुभकामनाओं के साथ Wish करें दोस्तों को नया साल
आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
नए साल की कहानी जैसे सपनों की रानी,
जीवन की सफलता है, खुशियों की कहानी।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
छोड़ो बीता हुआ कल, नया सफर शुरू करो,
दिल से निकली दुआएं, हर मुश्किल को आसान करो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
चलो नया साल आया, देखो रंगीन नजारे,
खुशी से भरा हो हर पल, राहों में बिछी मेहनत की बहारें।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
सपनों की ऊंचाइयों की तरफ बढ़ो,
नई उम्मीदों संग नववर्ष का स्वागत करो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं