Happy New Year 2024 Wishes: naya saal shubhkamnaye share new year wishes photos sms Quotes and shayari to your friends – Astrology in Hindi

Happy New Year 2024 Wishes: नया साल 2024 कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। नववर्ष के स्वागत में आज देश-दुनिया में पूरे धूम-धड़ाके के हर आरे जश्न मनाया जा रहा है। नए साल 2024 के आगमन को लेकर शहर से गांवों तक लोग उत्साहित हैं। नया साल खुशियों व उमंग भरा हो, सबकी यही ख्वाहिश है। नए साल के मौके पर लोग कहीं बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं तो कहीं अपने मुहल्ले व सोसायटियों में विशेष न्यू ईयर सिलेब्रेशन की पार्टियां व आयोजनों की तैयारियां हैं। दुनिया के लिए गुजरा साल रूस-यूक्रेन युद्ध और इसरायल-फिलिस्तीन युद्ध देखते हुए शुभ नहीं रहा। इसके बावजूद भारत ने चंद्रयान-3 और आदित्य एल-1 मिशन की कामयाबी से अपनी बुलंदियों और तरक्की नई मिसाल पेश की।  इस मौके पर हम उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल और भी बेहतर हो। लोग अमन, न्याय और मानवता के साथ विकास की नई ऊंचाइयों को छुएं। नए साल के इस मौके पर लोग अपने दोस्त-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भी भेजते हैं। ऐसे में हम आपके लिए यहां दिल को छू जाने वाले बेहद खास मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें आप भी अपनों के साथ शेयर कर हैप्पी न्यू ईयर 2024 बोल सकते हैं।

Happy New Year Wishes 2024: Welcome 2024 Wishes in Hindi, Quotes, SMS and Shayri:

1. आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,

और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।

-Happy New Year 2024

2. मां लक्ष्‍मी का हाथ हो,

सरस्‍वती जी का साथ हो,

गणेश जी का निवास हो,

और देवताओं के आशीर्वाद से,

नए साल में आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

Happy New Year 2024

3. जब तक तुमको न देखूं,

मेरे दिल को करार न आएगा,

तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,

नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा!!

Happy New Year 2024

4. चांद को हो चांदनी मुबारक,

आसमां को हों सितारे मुबारक

और हमारी तरफ से आप सब को

नया साल 2024 मुबारक!!

5. मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,

दिलों की ख्वाहिशों को और हवा देना,

तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है!!

नववर्ष 2024 की मंगलकामनाएं!!


6. नया सवेरा एक नई किरण के साथ

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ

आपको नया साल 2024 मुबारक हो

मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ

7. हर साल आता है,

हर साल जाता है,

इस नए साल में

आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता है!!

8. भुला दो बीता हुआ कल

दिल में बसाओ ये आने वाला कल

दिल से मेरी यही है कामना 

आपके लिए खुशियां लेकर आए 

नए साल का हर नया पल

Happy New Year 2024

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *