Happy New Year 2024 Wishes Live Updates Images Shayari Quotes WhatsApp Status Messages Pics Download Naya Saal Mubarak Ho Shubhkamnaye Shayari

Happy New Year 2024 Wishes Live : नए साल का जश्न मनाने के लिए दुनिया भर के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 1 जनवरी, 2024 को आने में बस चंद घंटे ही बचे हैं. नए साल आने पर लोग खुशियों से भर जाते हैं. वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ डांस पार्टियां करते हैं. सभी एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर बधाई देते हैं. कुछ लोग तो नए साल के मौके पर खुद को बेहतर बनाने का संकल्प भी लेते हैं. वे अपनी कुछ बुरी आदतों को छोड़ने का वादा करते हैं. नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीदों और सकारात्मकता का प्रतीक होता है. ऐसे में हम आपको नए साल 2024 की ढेर सारी शुभकामनाएं, नई शायरी, मैसेज, कोट्स और खूबसूरत इमेजेज देने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं नए साल का जश्न!

न्यू ईयर शायरी 

नए साल पर जो आए खुशियों की बौछार
आपके जीवन में ले आए खुशहाली अपार.

नया साल आया खुशियों के साथ,
सूरज की किरणों में लिपटे आशा के बादल.

आसमान से बरसे किस्मत की बौछार,
आपके लिए हो नया साल यादगार. 

फूलों की तरह मुस्कुराएं आप हर दिन
यही है दुआ नए साल की मेरी.

चांद की रोशनी का साथ निभाए
सूरज की किरणें सफलता लाए,

न्यू ईयर मैसेज 

  • नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं! नया साल आपके लिए खुशियों भरा हो.
  • 2023 को अलविदा कहकर 2024 का स्वागत है! नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • उम्मीद करता हूं कि नया साल आपके लिए सफलता और खुशियों से भरपूर होगा.
  • बीते साल की सारी बुराइयों को भुलाकर नए साल का स्वागत करें, न्यू ईयर की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • आओ 2024 में कदम रखकर सारे रिकॉर्ड तोड़े! नव वर्ष के पहले सूरज की तरह चमके!

नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा

नव वर्ष की पावन बेला में है यही,
शुभ संदेश,हर दिन आए आपके,
जीवन में लेके खुशियां विशेष,
नववर्ष की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *