Happy New Year 2024 Message Quotes SMS greetings whatsapp status shayari New Year Wishes in hindi

Happy New Year Wishes : नए साल 2024 की शुरुआत होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। नया साल जीवन में नई उम्मीदों का उजाला लेकर आता है। पिछले साल में आपने जितनी भी चुनौतियां देखी हों, लेकिन नया साल आगे एक नई आशा के साथ बढ़ने का संकेत देता है। आप भी इस नए साल का स्वागत करें और अपने अपनों को नए साल की विश दें। यहां देखें नए साल के एक से एक बेहतरीन मैसेज:

इस साल आपके घर खुशियां ही खुशियां आएं,

दौलत की ना हो कमी, आप मालामाल हो जाएं

मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,

तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल 

Happy New Year 2024

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,

विद्या मिले सरस्वती जी से,

दौलत मिले लक्ष्मी जी से,

खुशियां मिले सब से,

प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से,

Happy New Year 2024

1 जनवरी 2024 से इन राशियों के जीवन में होगा धन का आगमन, घर में होगा मां लक्ष्मी का प्रवेश

नए वर्ष का ये प्रभात,

बस खुशियां ही खुशियां लाए,

मिट जाए सब मन के अंधेरे,

हर पल खुशनुमा उजाला दे जाए

Happy New year

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में,

यह पैगाम भेजा है Happy New Year

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,

उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास।

आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,

हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल।

-Happy New Year 2024

साल 2024 में राहु-बुध की युति बनते ही बनने लगेंगे बिगड़े काम, हर कार्य में ये 4 राशि वाले होंगे सफल

लक्ष्मी जी का हाथ हो,

सरस्वती जी का साथ हो,

गणेश जी का निवास हो,

और देवताओं के आशीर्वाद से,

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

Happy New Year 2024

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,

रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे

नया साल 2024 मुबारक

 

दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो,

जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो

उठो और देखो खुशी से झूमकर आया है नया साल

खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,

और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।

-Happy New Year 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *