Happy New Year 2024 Astro Live Updates New Year Horoscope Prediction Nav Varsh Upay Wishes Messages

Happy New Year 2024Astro Live: सनातन धर्म में वैसे तो नए साल की शुरुआत चैत्र माह से मानी जाती है. लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को नए साल का पहला दिन होता है और इस दिन का जश्न दुनियाभर में धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. सभी नए साल का स्वागत करते हैं और इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं.

साल 2024 की शुरुआत सोमवार, 1 जनवरी से हुई है. सोमवार भगवान शिवजी का प्रिय वार है. साथ ही इस बार नए साल के पहले दिन आयुष्मान योग का भी निर्माण हुआ है. वहीं नए साल पर तैतिल और गर करण का भी निर्माण होगा.

नए साल और खासकर नए साल के पहले दिन को लेकर लोगों के बीच खास उमंगें होती है. इसलिए नए साल की शुरुआत भी खास तरह से करनी चाहिए. आइये जानते हैं नए साल के पहले दिन शुभता के लिए क्या करें और क्या नहीं. साथ ही जानते हैं कि नया साल 2024 किन राशियों के लिए रहेगा मंगलमय, नए साल के उपाय, शुभकामना संदेश आदि.

नए साल के दिन करें ये काम

  • नए साल 2024 के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करें और मंदिर जाकर भगवान के दर्शन और पूजन करें. यदि आप मंदिर नहीं जा सकते तो घर पर भी पूजा कर सकते हैं.
  • साथ ही साल के पहले दिन दान-दक्षिणा भी करें. आज आप अपने सामर्थ्यनुसार जरूरतमंदों में दान करें.
  • साल के पहले दिन लड़ाई-झगड़े या वाद-विवाद से दूर रहें. ऐसा करने से पूरे साल नकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
  • आज के दिन तामसिक भोजन न पकाएं. घर पर कुछ मीठा बनाकर पहले भगवान को उसका भोग लगाएं.
  • कोशिश करें कि आज के दिन किसी ऐसी वस्तु की खरीदारी न करें जो तेजधार या नुकीली हो. इन चीजों की खरीदारी शुभ दिन पर करना अशुभ माना जाता है.
  • इस बार सोमवार के दिन से नए साल की शुरुआत हुई है. इसलिए आज भगवान शिव का पूजन जरूर करें.

ये भी पढ़ें: Paush Month: 27 दिसंबर से 25 जनवरी 2024 तक रहेगा पौष मास, जानें इसका महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *