Happy fathers day wishes 2025: फादर्स डे पर अपने पापा को भेजें ये चुनिंदा शुभकामना संदेश

Happy Fathers Day 2025 Wishes: आज 15 जून को पूरी दुनिया में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. फादर्स डे दुनिया के सभी पिताओं को समर्पित होता है. यह दिन जून महीने के प्रत्येक तीसरे संडे को सेलिब्रेट किया जाता है. एक पिता अपने परिवार का मुखिया होता है. एक मजबूत स्तंभ होता है. जिस तरह से मां अपने बच्चों का सहारा होती है, उनकी देखभाल करती है, उसी तरह पिता अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए दिन-रात मेहनत करता है. फादर के बिना घर अधूरा सा लगता है. अपने बच्चों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं हर किसी के डैड. ऐसे में फादर्स डे के उपलक्ष में बच्चों को भी अपने पापा के चेहरे पर मुस्कान लाने, उन्हें खुश रखने के लिए हर दिन प्रयास करना चाहिए. सिर्फ आज के दिन ही नहीं, बल्कि जीवन भर अपने पापा का आप ख्याल रखने का संकल्प भी लें. उन्हें कभी भी ऐसी बात ना कहें,जिससे उनके दिल को ठेस पहुंचे.

अपने पापा की परेशानियों को बढ़ाने की बजाय उन्हें दूर करने की कोशिश करें. हर कदम पर आप भी उनका साथ दें, उन्हें सपोर्ट करें. आज के दिन को और अपने तरीके से स्पेशल बनाने की प्लानिंग कर सकते हैं. अपने पापा को उनका पसंदीदा गिफ्ट दें. उन्हें बाहर डिनर कराएं. कहीं 1-2 दिन घूमने जाने की प्लानिंग करें. साथ ही आप उनके व्हॉट्सएप, फेसबुक पर उन्हें स्पेशल संदेश भेजकर बधाई भी दे सकते हैं आप अपने पापा के लिए आज का दिन खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो उन्हें कोई पसंदीदा गिफ्ट दे सकते हैं. अपने पापा से दूर रहकर पढ़ाई या जॉब कर रहे हैं तो भी एक बार फोन या वीडियो कॉल कर लें. उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खास शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां से भेजें पापा को फादर्स डे पर चुनिंदा संदेश.

फादर्स डे पर पापा के लिए शुभकामना संदेश (Father’s Day 2025 Wishes)

मां ने मुझे जन्म दिया लेकिन
दुनिया में पापा से होगी मेरी पहचान
बचपन में अपने कंधे पर मुझे बिठाकर
मेला दिखाया, कभी बनकर
घोड़ा पीठ पर घुमाया
आप ही तो हो मेरी दुनिया.
फादर्स डे 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है
वह इंसान इस दुनिया में होता है खुशनसीब
सभी ख्वाहिशें होती हैं उसकी पूरी
जिनकी किस्मत में होता है पिता का साथ.
फादर्स डे की ढेरों बधाइयां!

पापा ने उंगली थामी तो
जीवन की राह हुई आसान
उनके संग तपती धूप भी लगे छांव
हर मुश्किल मेरी हुई आसान.
फादर्स डे की बधाई!

मेरे लिए खास हो मेरे पापा आप
जो सुकून दे, आप हो वह अहसास
मेरी हर इच्छा को पूरी करने वाले
भगवान से भी बढ़कर मेरे लिए हो आप.
हैप्पी फादर्स डे 2025

पापा सिर्फ नाम नहीं हैं,
मेरी दुनिया के आसमान भी हैं
मेरी हर खुशी के वो मुस्कान हैं
मेरे हर सुख-दुख में मजबूत दीवार भी हैं.
Happy Father’s Day

आप जैसे पिता के साथ
हर दिन ही फादर्स डे लगता है
मैं आपसे हमेशा ऐसे ही प्यार करता रहूंगा!
Father’s Day ki badhai

ये भी पढ़ें: Father’s Day Celebration Ideas: पापा के इस स्‍पेशल डे पर ऐसे जमाएं महफिल! यादगार बनेगा दिन, इस तरह करें प्‍लान

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *