Happy Birthday Nirahua | दिनेश लाल यादव निरहुआ का शादियों में गाने से लेकर अभिनेता और फिर राजनेता बनने तक का सफर

दिनेश लाल यादव निरहुआ का शादियों में गाने से लेकर अभिनेता और फिर राजनेता बनने तक का सफर

Loading

मुंबई: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी भी फिल्मी पटकथा की तरह ही है। निरहुआ कभी शादी-विवाह में गाना गाया करते थे। कठिन संघर्ष के दौर से गुजरे निरहुआ की गूंज आज सड़क से संसद तक है। आज निरहुआ का जन्मदिन है। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें…

आर्थिक तंगी में गुजरा बचपन

खबरों के मुताबिक, दिनेशलाल यादव ने सबसे पहले गांव की शादियों में गाना बजाना शुरू किया था। कई बार तो किसी प्रोग्राम में पूरी रात गाने के बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिलते थे। निरहुआ ने खुद कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुके हैं कि आर्थिक तंगी के कारण वह कई दिनों तक सिर पर हारमोनियम लेकर पैदल चलते थे। उन्होंने ऐसा वक्त भी देखा है जब उनके पास साइकिल खरीदने तक के पैसे नहीं थे। 

हिट रहा पहला एल्बम

2 फरवरी 1979 को गाजीपुर जनपद के टड़वा टप्पा सौरी गांव में जन्मे निरहुआ की बचपन से ही संगीत में दिलचस्पी थी। संगीत की शुरुआती शिक्षा निरहुआ ने अपने चचेरे भाई विजय लाल यादव और प्यारेलाल यादव से ली। दिनेश लाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत भी बतौर गायक ही की। इनके गाने खूब हिट हुए तो इनके पास फिल्मों के प्रस्ताव भी आने लगे। निरहुआ को पहली पहचान उनके ही एल्बम ‘निरहुआ सटल रहे’ से मिली। एल्बम को टी सीरीज ने रिलीज किया और ये जबरदस्त हिट रहा। एल्बम इतना ज्यादा लोकप्रिय हुआ कि फैंस एक्टर को ‘निरहुआ’ कहने लगे।

इस तरह रातों रात बने सुपरस्टार

सिगिंग की दुनिया में खुद को स्थापित करने के बाद निरहुआ अभिनय की तरफ बढ़े। भोजपुरी फिल्म ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ से उन्होंने एक्टिंग के मैदान में कदम रखा। इसके बाद ‘निरहुआ रिक्शावाला’ में लीड अभिनेता के रोल में दिखे। ये फिल्म इतनी चली कि वे रातोंरात भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए। इसके बाद दिनेश लाल की ‘निरहुआ चलल ससुराल’, ‘निरहुआ बनल डॉन’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’ समेत कई फिल्में रिलीज हुईं। आज दिग्गज भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की गिनती सबसे ज्यादा फीस लेने वाले भोजपुरी कलाकारों में होती है।

फिल्मों के साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं निरहुआ

भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिंग के झंडे गाड़ने के बाद निरहुआ ने राजनीति की ओर रुख किया। निरहुआ सबसे पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और सपा के टिकट पर चुनाव लड़े। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें जीत नहीं मिली, इसके बाद में वह सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये। आज निरहुआ फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *