
पाकिस्तान आर्मी (फाइल)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में तुर्बत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और सैन्य अड्डे पर आतंकी हमले की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की रात आतंकवादियों ने तुर्बत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीयूके) और पाकिस्तानी सेना के नेवल एयर स्टेशन (पीएनएस) पर हमला कर दिया। दोनों सुविधाओं के पास भारी गोलीबारी और विस्फोट की जानकारी सामने आ रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने द बलूचिस्तान पोस्ट के हवाले से बताया कि तुर्बत में पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसैनिका हवाई स्टेशन पीएनएस सिद्दीक पर आतंकी हमला हुआ है। साथ ही क्षेत्र में कई विस्फोटों की सूचना मिली है। आतंकी हमले के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने तुर्बत के हॉस्पिटलों में इमरजेंसी घोषित कर दी है और सभी डॉक्टरों को तुरंत ड्यूटी पर आने के लिए कहा गया है।
बीएलए की माजिद ब्रिगेड ने ली हमले की जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की माजिद ब्रिगेड ने तुर्बत में नौसेना एयरबेस पर हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें, मजीद ब्रिगेड बलूचिस्तान प्रांत में चीन के निवेश का विरोध करती है। संगठन का आरोप है कि चीन और पाकिस्तान क्षेत्र के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएलए ने दावा किया है कि उसके कई लड़ाके एयरबेस में घुस गए हैं। इस एयरबेस पर चीनी ड्रोन भी तैनात हैं।
बीएलए की मजीद ब्रिगेड ने इससे पहले 20 मार्च को तुर्बत में इसी नौसेना एयरबेस पर हमला किया था। जबकि इसी साल 29 जनवरी को इसने ग्वादर में सैन्य खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया था।