Guneet Monga Shares Experience Watching Vikrant Massey Starrer 12th Fail Says Crying My Eyes Out Watching Film – Amar Ujala Hindi News Live – Guneet Monga:’12वीं फेल’ देखने के बाद फूट-फूटकर रोईं गुनीत मोंगा, बोलीं

Guneet Monga shares experience watching Vikrant Massey starrer 12th Fail says crying my eyes out watching Film

गुनीत मोंगा, 12वीं फेल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


विक्रांत मैसी की बीते वर्ष रिलीज हुई फिल्म ’12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया। दर्शकों ने फिल्म पर खूब प्यार बरसाया। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। हाल ही में प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने यह फिल्म देखी है। इसे देखकर उनकी आंखें छलक आईं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म को देखने का अनुभव साझा किया है।

आखों से छलक गए आंसू

इंडस्ट्री में जो हस्तियां विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ देख चुकी हैं, उनमें अब गुनीत मोंगा का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर फिल्म की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए भावनात्मक प्रतिक्रिया दी। गुनीत ने कहा कि फिल्म देखते हुए उनकी आंखों से आंसू बहने लगे।

Bhool Bhulaiyaa 3: माथे पर लाल बिंदी, आंखों में शरारत वाली तृप्ति, रूह बाबा की मन्नतों का पहला शेड्यूल पूरा

पूरी टीम को दी बधाई

गुनीत मोंगा ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही असल जिंदगी के हीरो मनोज और श्रद्धा को भी बधाई दी, जिनके ऊपर यह फिल्म बनी है। गुनीत ने लिखा, ‘लखनऊ एयरपोर्ट पर कॉफी हाउस में बैठकर यह फिल्म देखते हुए मेरी आंखों से आंसू बहने लगे। ’12वीं फेल’ एक शानदार फिल्म है। अगर मैंने यह फिल्म 15-20 साल पहले देखी होती तो मैं आईएएस/आईपीएस बनती! विधु विनोद चोपड़ा सर और पूरी टीम को बधाई। रील और रियल मनोज-श्रद्धा को सलाम’।

oxic: करीना कपूर खान के फैंस का दिल तोड़ देगी ये खबर, ‘टॉक्सिक’ में जो रोल स्वीकार किया, उसका मतलब कहीं…

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी फिल्म

मोंगा ने आगे लिखा कि वह इस फिल्म को थिएटर में देखने से चूक गईं। मगर, अब उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे देखा। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित ’12वीं फेल’ यूपीएससी के उम्मीदवारों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दिखाती है। इसमें मनोज कुमार शर्मा के जीवन की यात्रा को दिखाया गया है, जो तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए आईपीएस अधिकारी बने। मनोज शर्मा का किरदार विक्रांत मैसी ने अदा किया। वहीं श्रद्धा का रोल मेधा शंकर ने निभाया।

Sara Ali Khan Interview: डंके की चोट पर बोलीं सारा अली खान, देश को एक क्रांति की और जरूरत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *