Gudi Padwa 2024: Take fashion tips from madhuri dixit to celebrate festival in style

Gudi Padwa 2024: गुड़ी पड़वा का त्योहार अब नजदीक है, ऐसे में अगर आप खुद के लिए एक परफेक्ट लुक चाहती हैं, तो धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आपको इंस्पायर कर रही हैं. दरअसल, माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की हैं, इसमें वह पीले रंग की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं. आइये एक नज़र डालते हैं उनके दो पीले आउटफिट्स पर जिन्हें आप इस गुड़ी पड़वा पर अपना सकती हैं.

माधुरी दीक्षित का इंडो-वेस्टर्न लुक

माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टा हैंडल पर जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, इसमें वह पीले रंग की स्कर्ट, ब्लाउज़ और श्रग में देखी जा सकती हैं. इस लुक में वह काफी ग्रेसफुल नजर आ रही हैं. आइये एक नजर डालते हैं उनके लुक पर.


एक्ट्रेस की श्रग और ब्लाउज पर सफेद धागे की कढ़ाई की गई है, जो काफी निखरकर आ रही है. ओपन फ्रंट श्रग के साथ माधुरी का पूरा आउटफिट का सूट कर रहा है. वहीं पीले रंग की ड्रेस के साथ उन्होंने मल्टीकलर की लॉन्ग नेकलेस पहन रखी है. साथ में हाथों में हेवी कुंदन के कड़े पहन रखे हैं. वहीं, उनके कानों में काफी अट्रैक्टिव ईयरिंग्स देखने को मिल रही है. साथ ही उंगलियों में स्टेटमेंट रिंग्स पहन रखी है. मेकअप के लिए उन्होंने ग्लैम लुक अपना रखा है. होठों पर पिंक शेड, आंखों पर ग्लिटरी आईशैडो और विंग्ड आईलाइनर लगा रखा है.  

माधुरी दीक्षित की साड़ी लुक

दूसरे लुक में माधुरी ने पीले रंग की खूबसूरत साड़ी पहन रखी है. इसपर मल्टीकलर का मिरर वर्क किया गया है. फुल एम्बेलिश्ड साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग फुल स्लीव ब्लाउज पहन रखी है. एक्ट्रेस का ये देसी अवतार काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है. वहीं, हाथों में कुंदन के कड़े, कानों में स्टेटमेंट ईयरिंग के साथ माथे पर छोटी लाल बिंदी काफी जंच रही है. यह आपके गुड़ी पड़वा लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. 


हेयर स्टाइल के लिए उन्होंने बालों को आधा बांध रखा है और नीचे कर्ल्स करके खुला रख दिया है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *