GT vs SRH ipl 2024 match moments noor ahmad | राशिद खान ने पकड़ा फ्लाइंग कैच: नूर अहमद की गूगली पर बोल्ड हुए ट्रैविस हेड, मिलर ने लगाया विनिंग सिक्स; टॉप मोमेंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को गुजरात टाइटंस ने दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने अहमदाबाद में अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। मैच में राशिद खान ने डाइव मारकर बेहतरीन फ्लाइंग कैच पकड़ा।

उमेश यादव ने मुश्किल कैच छोड़ा। वहीं नूर अहमद ने अपनी गूगली पर ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया। डेविड मिलर ने सिक्स लगाकर गुजरात को जीत दिलाई।

GT vs SRH मैच के मोमेंट्स…

1. राशिद खान ने पकड़ा फ्लाइंग कैच
राशिद खान ने ऐडन मार्करम को वापस भेजने के लिए एक शानदार कैच पकड़ा। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी 18 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे, उन्होंने उमेश यादव की गुड लेंथ बॉल को मिड-ऑन की दिशा में खेला। लेकिन बॉल कुछ ज्यादा ही अच्छे से बैट पर आई और बाउंड्री की ओर चली गई।

लॉन्ग ऑन पर खड़े राशिद खान आगे की और दौड़कर आए और डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। मार्करम 17 रन ही बना सके।

राशिद खान ने आगे की ओर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।

राशिद खान ने आगे की ओर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।

2. नूर अहमद ने ट्रैविस हेड को गूगली पर बोल्ड किया
इस सीजन का पहला मैच खेल रहे नूर अहमद ने गूगली बॉल पर ट्रैविस हेड को बोल्ड किया। मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करते हुए हेड ने हैदराबाद को तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन उन्हें नूर अहमद ने बोल्ड कर दिया।

7वें ओवर में गुजरात टाइटंस के बॉलर नूर गूड लेंथ पर गूगली फेंकी। हेड ने स्लॉग स्वीप खेला लेकिन गेंद सीधे स्टंप्स से जा लगी। हेड ने 14 बॉल पर 19 रन बनाए।

ट्रैविस हेड ने पिछले मैच में 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी।

ट्रैविस हेड ने पिछले मैच में 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी।

3. उमेश यादव ने छोड़ा समद का कैच
SRH की इनिंग्स के 19वें ओवर में उमेश यादव ने अब्दुल समद का कैच छोड़ दिया। ओवर की दूसरी बॉल दर्शन नालकंडे ने स्लोअर फेंकी। समद ने मिडविकेट की ओर बड़ा शॉट खेला। वहां फील्डिंग कर रहे उमेश दौड़ते हुए बॉल के नीचे आए, लेकिन उनके दोनो हाथों से बॉल फिसल गई और समद को जीवनदान मिल गया। समद आखिर में 14 बॉल पर 29 रन बनाकर रन आउट हुए।

4. राशिद ने क्लासन को बोल्ड किया
SRH की इनिंग्स में गुजरात के बॉलर राशिद खान ने क्लासन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस पर क्लासन ने गुस्से में आकर बैट पर मुक्का मार दिया। 14वें ओवर में टाइम आउट के बाद राशिद खान ने फ्लैटर बॉल फेंकी। क्लासन ने बैकफुट पर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधी रही और बैटर बोल्ड हो गए।

हेनरिक क्लास ने 13 बॉल पर 24 रन बनाए।

हेनरिक क्लास ने 13 बॉल पर 24 रन बनाए।

5. विजय शंकर के हेल्मेट पर लगी बॉल
गुजरात की इनिंग्स के 18वें ओवर में जयदेव उनादकट की बॉल विजय शंकर के हेलमेट पर लगी। ओवर की चौथी बॉल उनादकट ने शंकर को स्लो बाउंसर फेंकी। शंकर इसे टाइम नहीं कर सके और बॉल सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी। बॉल उनके हेलमेट पर लगकर थर्ड मैन की ओर गई। हालांकि, शंकर को कोई चोट नहीं आई।

विजय शंकर ने 11 बॉल पर 14 रन बनाए।

विजय शंकर ने 11 बॉल पर 14 रन बनाए।

6. डेविड मिलर ने सिक्स लगाकर जिताया मैच
गुजरात टाइटंस के मिडिल ऑर्डर बैटर डेविड मिलर ने सिक्स लगाकर मैच जिताया। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी। उनादकट ओवर फेंकने आए। ओवर की पहली ही बॉल पर मिलर ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में सिक्स लगाया और गुजरात को जीत दिला दी।

डेविड मिलर ने 27 बॉल पर 44 रन की नॉटआउट पारी खेली।

डेविड मिलर ने 27 बॉल पर 44 रन की नॉटआउट पारी खेली।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *