Gt Vs Pbks Ipl Live Score: Gujarat Giants Vs Punjab Kings Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

08:34 PM, 04-Apr-2024

GT vs PBKS IPL Live: सुदर्शन पवेलियन लौटे

पंजाब किंग्स के खिलाफ तेजी से खेल रहे साई सुदर्शन पवेलियन लौट गए हैं। हर्षल पटेल ने सुदर्शन को विकेट के पीछे कैच कराकर आउट किया। सुदर्शन ने 19 गेंदों पर 33 रनों की पारी में छह चौके जड़े। हालांकि सुदर्शन को अंपायर ने आउट करार नहीं दिया था, लेकिन सुदर्शन ने खेल भावना का परिचय देते हुए पवेलियन से बाहर जाना उचित समझा। दूसरी ओर, कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर टिके हुए हैं और अर्धशतक बनाने के करीब हैं। 14 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात ने तीन विकेट पर 123 रन बना लिए हैं। गिल 29 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बना चुके हैं। उनके साथ विजय शंकर एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

08:27 PM, 04-Apr-2024

GT vs PBKS IPL Live: गिल और सुदर्शन ने संभाली पारी

पंजाब किंग्स के खिलाफ शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस की पारी को संभाला। ऋद्धिमान साहा और केन विलियमसन के आउट होने के बाद गिल और सुदर्शन ने तेजी से पारी आगे बढ़ाई। सुदर्शन ने 12वां ओवर डालने आए सिकंदर रजा के ओवर से तीन चौके निकाले। गिल जहां अर्धशतक की ओर बढ़ गए हैं, वहीं सुदर्शन ने आते ही चौकों की बारिश कर दी है। दो सफलता मिलने के बावजूद पंजाब पर दबाव बना हुआ है। गिल और सुदर्शन के बीच तीसरे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

08:13 PM, 04-Apr-2024

GT vs PBKS IPL Live: गुजरात को लगा दूसरा झटका

पंजाब किंग्स को हरप्रीत बराड़ ने दूसरी सफलता दिलाई। कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी संभाल रहे केन विलियमसन आउट हो गए। इस सीजन अपना पहला मुकाबला खेल रहे विलियमसन ने 22 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए। गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन क्रीज पर मौजूद हैं। गिल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

08:07 PM, 04-Apr-2024

GT vs PBKS IPL Live: गिल और विलियमसन ने संभाला

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और केन विलियमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला झटका लगने के बाद पारी को संभाला। कैगिस रबाडा ने सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को आउट कर गुजरात को शुरुआती झटका दिया था, लेकिन गिल और विलियमसन ने पॉवरप्ले खत्म होने तक कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया। गुजरात ने आठ ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 65 रन बना लिए हैं। गिल 16 गेंदों पर 26 रन और विलियमसन 19 गेंदों पर 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

07:44 PM, 04-Apr-2024

GT vs PBKS IPL Live: गुजरात को लगा पहला झटका

गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में ऋद्धिमान साहा के रूप में पहला झटका है। साहा 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं। साहा को तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया। आईपीएल की पिछली पांच पारियों में यह चौथा मौका है जब रबाडा ने साहा को अपना शिकार बनाया है। अब क्रीज पर शुभमन गिल के साथ केन विलियमसन मौजूद हैं। गिल छह गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

07:30 PM, 04-Apr-2024

GT vs PBKS IPL Live: गुजरात की पारी शुरू

पजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की पारी शुरू हो चुकी है। गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा बल्लेबाजी की शुरुआत करने उतरे हैं। 

07:03 PM, 04-Apr-2024

GT vs PBKS IPL Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमातुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे। इंपैक्ट सबः बीआर शरत, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार

पंजाब किंग्सः शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। इंपैक्ट सबः तन्य त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विद्वत कवेरप्पा

 

07:01 PM, 04-Apr-2024

GT vs PBKS IPL Live: गुजरात के खिलाफ पंजाब ने जीता टॉस

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पंजाब के कप्तान धवन ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। लियाम लिविंगस्टोन की जगह सिकंदर रजा को टीम में जगह दी गई है। वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने भी एक बदलाव करते हुए डेविड मिलर को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी है। मिलर की जगह केन विलियमसन को मौका दिया गया है जो आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। 

06:36 PM, 04-Apr-2024

GT vs PBKS Live: गुजरात में हो सकता है बदलाव

गुजरात में शाहरुख खान को मौका दिया जा सकता है। आखिरी के ओवर में वह बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं। अगर उन्हें मौका मिलता है तो विजय शंकर को बाहर बैठना पड़ेगा जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 32 रन बनाए हैं। वहीं, पंजाब की टीम प्लेइंग 11 में किसी बदलाव के विषय में सोचेगी यह कहना मुश्किल है। पिछले मैच में धवन और बेयरस्टो ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके थे। टीम का गेंदबाजी कॉम्बिनेशन भी अच्छा है।  

06:35 PM, 04-Apr-2024

GT vs PBKS Live: गुजरात ने दो, पंजाब ने एक मैच में दर्ज की जीत

आईपीएल के 17वें सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक मिला जुला रहा है। शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने तीन में से दो मैच जीते हैं और चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बनी है। दिलचस्प बात यह है कि गुजरात ने अपनी दोनों जीत घरेलू मैदान पर ही हासिल की है। आज पंजाब के खिलाफ भी यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसमें गुजरात अपना किला बचाने की कोशिश करती दिखेगी। वहीं, पंजाब किंग्स ने मोहाली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहली जीत हासिल की थी, लेकिन अगले दो मैचों में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। धवन की टीम दो अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *