Gst Collections Rise To Second Highest-ever At Rs 1.72 Lakh Cr In Jan – Amar Ujala Hindi News Live

GST collections rise to second highest-ever at Rs 1.72 lakh cr in Jan

जीएसटी संग्रह
– फोटो : Istock

विस्तार


अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 की अवधि के दौरान, संचयी सकल जीएसटी संग्रह में सालाना (YOY) आधार पर 11.6% की वृद्धि हुई है। यह अप्रैल से जनवरी के दौरान यह 16.69 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। पिछले वर्ष की इसी अवधि, अप्रैल 2022-जनवरी 2023 के बीच जीएसटी के रूप में 14.96 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को इससे जुड़े आंकड़े जारी किए। 

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2024 में एकत्र किया गया सकल जीएसटी राजस्व रु. 1,72,129 करोड़ है, जो जनवरी 2023 में एकत्र किए गए रु. 155,922 करोड़ के राजस्व से सालाना आधार पर 10.4% की वृद्धि दर्शाता है। यह अब तक का दूसरा सबसे अधिक मासिक जीएसटी संग्रह है और इस वित्तीय वर्ष में तीसरे महीने 1.70 लाख करोड़ रुपये या उससे अधिक का जीएसटी संग्रह किया गया है। उक्त अवधि के दौरान सरकार ने आईजीएसटी संग्रह में सीजीएसटी के रूप में 43,552 करोड़ रुपये और एसजीएसटी मद में 37,257 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया गया।

अप्रैल 2023 में अब तक का सर्वाधिक जीएसटी कलेक्शन किया गया था। उस दौरान जीएसटी के रूप में 1.87 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *