GST फ्री हुई महिंद्रा की ये 7-सीटर कार, अभी लेने वालों की होगी ₹2.13 लाख की बचत

महिंद्रा ने हाल ही में हमारे देश के जवानों के लिए बोलेरो एसयूवी को सीएसडी के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है। CSD (Canteen Stores Department) से देश के जवान बगैर जीएसटी दिए सस्ते में महिंद्रा बोलेरो खरीद सकते हैं। महिंद्रा बोलेरो को कैंटीन से एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। इसीलिए, आज हम यहां आपको सीएसडी कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम से करने जा रहे हैं, जिससे यह पता चलेगा कि हमारे सैनिक सीएसडी चैनल के माध्यम से बोलेरो खरीदकर कितनी बचत कर सकते हैं। आइए महिंद्रा बोलेरो की सटीक वैरिएंट-वाइज सीएसडी कीमतें जानते हैं।

खुलासा! सामने आई नई 2024 सुजुकी स्विफ्ट की डिटेल्स, इस कार में ये होगा सबसे खास

मार्च 2024 में महिंद्रा बोलेरो की CSD प्राइस लिस्ट

वैरिएंट

पावरट्रेन

CSD प्राइस 

B4

टर्बो डीजल-मैनुअल

Rs. 8,35,872

B6 OPT

टर्बो डीजल-मैनुअल

Rs. 8,77,502

मानक एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में बोलेरो की सीएसडी कीमतें लगभग 1.54 लाख रुपये से 2.13 लाख तक कम हैं। आइए अब महिंद्रा बोलेरो की सीएसडी कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम से करते हैं।

महिंद्रा बोलेरो CSD और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना

वैरिएंट

एक्स-शोरूम कीमत

अंतर

CSD कीमत

1.5L टर्बो डीजल मैनुअल

B4

Rs. 9,89,599

Rs. 1,53,727

Rs. 8,35,872

B6

Rs. 10,10,099

उपलब्ध नहीं

B6 OPT

Rs. 10,90,599

Rs. 2,13,097 

Rs. 8,77,502

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *